Chhattisgarh Yuva Ratna Award: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य के आठ युवाओं और धमतरी जिले के युवा स्टार सेवा समिति खुरतुली को राष्ट्रीय युवा दिवस पर सम्मानित किया. छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षणिक, खेल व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को दिया गया.
आठ युवाओं को मिला युवा रत्न सम्मान
दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती पर रायपुर में उनके बिताए समय का स्मरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने मात्र 31 वर्ष की आयु में दुनिया में भारत की सांस्कृतिक समृद्धि और सभ्यता का मान और सम्मान बढ़ाया. उन्होंने खेल व युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य की उत्कृष्ट युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करने की पहल की सराहना की.
सीएम ने कहा कि भारत युवाओं का देश है. हमारी युवा प्रतिभाओं को पोषित, पल्लवित और आगे बढ़ाने का काम हम कर रहे हैं. उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए उन्हें दृढ़ इच्छाशक्ति, परिश्रम, समर्पण और संकल्प से अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने को कहा.
खेल व युवा कल्याण विभाग ने की बड़ी पहल
उप मुख्यमंत्री व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत की सांस्कृतिक शक्ति का परचम पूरी दुनिया में फहराया था. आज करोड़ों युवा उनसे प्रेरणा लेकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से युवा रत्न सम्मान के लिए आवेदन आए हैं, उससे पता चलता है कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. सरकार ने इन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया है. खेल व युवा कल्याण विभाग ने बड़ी पहल करते हुए राज्य में पहली बार व्यक्तिगत क्षमता में सुधार और समाज सेवा में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता देने राज्य की प्रतिभाओं को 'युवा रत्न सम्मान' से नवाजा है. राज्य के 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु के प्रतिभाओं के उत्कृष्ट कार्यों व उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया है.
खेल व युवा कल्याण विभाग के सचिव यशवंत कुमार ने कहा कि युवा रत्न सम्मान के लिए राज्य के बहुत से सक्षम युवाओं के आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से अलग-अलग क्षेत्रों से एक-एक नाम का चयन बहुत मुश्किल था. राज्य के युवा कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम कर रहे हैं. उनके कार्यों को सम्मानित और रेखांकित करने के लिए विभाग ने इस वर्ष से ये सम्मान शुरू किए हैं.
छत्तीसगढ़ के इन युवाओं को मिला युवा रत्न सम्मान
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित समारोह में बेमेतरा के एस्ट्रोफिजिक्स में सबसे कम उम्र के वैज्ञानिक, पीएचडी छात्र और एनएएसओ (NASO) ओलंपियाड में स्वर्ण पदक से सम्मानित पीयूष जायसवाल को छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान प्रदान किया. उन्होंने सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कांकेर की शिल्पा साहू, साहित्य के क्षेत्र से सरगुजा के अमित यादव, नवाचार के लिए महासमुंद की मृणाल विदानी और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दुर्ग की परिधि शर्मा को सम्मानित किया.
खुरतुली के युवा स्टार सेवा समिति को मिला छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान
सीएम ने बिलासपुर की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी को खेल, कवर्धा के सचिन कुनहरे को कला व संस्कृति और आरू साहू को लोककला में उत्कृष्ट कार्यों के लिए युवा रत्न सम्मान दिया. उन्होंने स्वास्थ्य, पर्यावरण, स्वच्छता, साक्षरता, महिला उत्थान, सामाजिक जागरूकता, नशामुक्ति, मतदाता जागरूकता, जल स्रोतों के संरक्षण जैसे अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए धमतरी जिले के खुरतुली के युवा स्टार सेवा समिति को भी छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान प्रदान किया.
ये भी पढ़ें: रिटायर्ड शिक्षक और पत्नी हुए डिजिटल अरेस्ट, रामायण पर हाथ रखवाकर खिलाई कसम, फिर ठग लिए साढ़े 29 लाख रुपये
ये भी पढ़ें: Success Story: 'उम्र तो सिर्फ एक नंबर है...', 68 की उम्र में मनोहर लाल सेन ने सच कर दी ये बात, बढ़ाया सागर का मान