CG Top News : कल घोषित होंगे निकाय चुनाव के परिणाम, नक्सली हिड़मा माड़वी ढेर, पढ़ें राज्य की बड़ी खबरें

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के रोज़ाना की बड़ी और ताज़ातरीन खबरों के लिए NDTV MPCG ने टॉप न्यूज की शुरुआत की है. लिहाजा, प्रदेश की बड़ी खबरों से अपडेट रहने के लिए हर रोज़ रात 8 बजे जरूर पढ़ें- Chhattisgarh Top News-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Top News: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कई बड़ी घटनाएं हुईं. बीजापुर जिले में हुए एनकाउंटर में नक्सली हिड़मा माड़वी भी ढेर हुआ. शनिवार को नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम घोषित होंगे. पढ़ें प्रदेश की बड़ी खबरें… 

निकाय चुनाव के कल घोषित होंगे परिणाम

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए परिणाम घोषित करने का वक्त आ गया है. कल 15 फरवरी को प्रदेश की 173 नगरीय निकायों के चुनाव परिणाम की घोषणा हो जाएगी. इसके लिए सभी जिलों की नगरीय निकाय में बने मतगणना केंद्र में प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. 

यहां पढ़ें पूरी खबर-Nagriya Nikay Result: निकाय चुनाव के कल घोषित होंगे परिणाम, प्रत्याशियों के भाग्य का खुलेगा पिटारा, जानें पूरी डिटेल  

नक्सली हिड़मा माड़वी ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए एनकाउंटर में नक्सली हिड़मा माड़वी भी ढेर हुआ है. इसके साथ ही एक करोड़ रुपए से ज्यादा के इनामी नक्सली मारे गए हैं. पुलिस ने 28 नक्सलियों की पहचान कर सूची भी जारी कर दी है. 

Advertisement

यहां पढ़ें पूरी खबर-Bijapur Encounter: नक्सली हिड़मा माड़वी ढेर, एक करोड़ रुपए से ज्यादा के इनामी भी मारे गए, देखें नाम

जांजगीर चांपा में बच्चियों के भविष्य को बचाने के लिए बड़ा अभियान!

जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) जिला प्रशासन की सक्रियता और महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) की तत्परता से पखवाड़े भर में कुल 14 बाल विवाह रोके गए. कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, अनिता अग्रवाल के मार्गदर्शन में जांजगीर चांपा जिले में बाल विवाह की रोकथाम का अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है. 

Advertisement

यहां पढ़ें पूरी खबर- Child Marriage: जांजगीर चांपा में बच्चियों के भविष्य को बचाने के लिए बड़ा अभियान! प्रशासन ने रोके 14 बाल विवाह

‘कमजोरों' के करोड़ों रुपये खा गए दो अफसर!

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के समाज कल्याण विभाग (Scam in Social Welfare Department) में 3 करोड़ 25 लाख 50 हजार रुपये का बड़ा घोटाला सामने आया है. इस घोटाले को राज्य निराश्रित निधि के नाम पर जागरूकता अभियान, दिव्यांग प्रोत्साहन योजना, पेंशन योजना, तीर्थयात्रा योजना और पुनर्वास शिविरों के आयोजन के नाम पर अंजाम दिया गया. तीन बैंकों में फर्जी खाते खोलकर इस पूरी रकम को निजी उपयोग में निकाला गया. अपर कलेक्टर अरविंद पांडेय की जांच रिपोर्ट के बाद अब दोनों पूर्व अधिकारियों के खिलाफ गरियाबंद कलेक्टर ने FIR दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

Advertisement

यहां पढ़ें पूरी खबर-‘कमजोरों' के करोड़ों रुपये खा गए दो अफसर! गरियाबंद-धमतरी में 3 साल तक ऐसे चला धांधली का बड़ा खेल