Chhattisgarh News : 12 नक्सलियों के शव बरामद, BJP ने किरण सिंह को दी प्रदेश की कमान, कांग्रेस को लगा झटका, रायपुर में IT की दबिश

Chhattisgarh News Today Update 17 January 2025:  छत्तीसगढ़ की आज की शीर्ष प्रमुख खबरों के लिए NDTV MPCG ने टॉप 10 न्यूज की शुरुआत की है. लिहाजा, प्रदेश की बड़ी खबरों से अपडेट रहने के लिए जरूर पढ़ें Chhattisgarh Top 10 News…

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Chhattisgarh Today News.

Chhattisgarh News :  आज सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सलियों के शव बरामद करके नक्सलियों को कड़ा संदेश दिया है. वहीं, कांकेर में आठ लाख का इनामी नक्सली कमांडर भी पकड़ा गया है. जबकि, बीजीपुर में नक्सलियों ने एक शख्स की हत्या कर दी है. वहीं, राजनीतिक रूप से बीजेपी के लिए शुक्रवार का दिन काफी खास रहा है. बीजेपी ने प्रदेश की कमान किरण सिंह देव सौंपी है. देव को दोबारा BJP प्रदेश अध्यक्ष (State President) चुना गया.

जबकि कांग्रेस के लिए आज बुरी खबर ये रही छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. यहां कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पीआर खूंटे ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. व्यापार जगत की बात करें तो आईटी ने रायपुर में कई बड़े कारोबारियों के यहां दबिश दी है. इस दौरान बड़े खुलासे की संभावना है. वहीं, कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री कवासी लखमा को लेकर कथित शराब घोटाले में हर दिन नई-नई जानकारियां ईडी के हवाले से सामने आ रही है. शिक्षकों की पदस्थापना के मामले में सीजी हाईकोर्ट ने फटकार लगाई है.

Advertisement

1.  मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सलियों के शव बरामद

 छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बीते दिन हुई मुठभेड़ मामले में बड़ा अपडेट आया है. मारे गए 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. बस्तर बस्तर IG और  CRPF IG ने मारे गए नक्सलियों को लेकर बड़ी प्रेस वार्ता की है. आई जी बस्तर ने बताया 5 महिला और सात पुरुष माओवादी के शव बरामद किए गए. साथ इस ऑपरेशन को अबतक का सबसे सफल संयुक्त ऑपरेशन बताया है. अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए  बताया कि माओवादियों को ग्रामीणों का सहयोग नहीं मिल रहा है.

पूरी पढ़ने पूरी खबर- मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सलियों के शव बरामद, बस्तर  IG और  CRPF IG ने दी बड़ी जानकारी

Advertisement

2. बलौदा बाजार जिले के 4630 लोगों को मिलेगा हक

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के 4630 लोगों को भूमि स्वामी का अधिकार मिलने जा रहा है. स्वामित्व योजना के तहत कल  18 जनवरी 2025 को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना के तहत अधिकार अभिलेख का वितरण करेंगे.  स्वामित्व योजना के तहत देश के 50,000 गांवों के 58 लाख से अधिक लोगों को मालिकाना हक दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 18 जनवरी को अधिकार अभिलेख का वितरण करेंगे. इस योजना के तहत बलौदाबाजार जिले के भी 4630 लोगों को भूमि स्वामी का अधिकार मिलेगा. यह योजना ग्रामीण आबादी क्षेत्र की जमीनों को स्वामित्व का दर्जा देकर उनके मालिकाना हक की पुष्टि करती है.

Advertisement

पूरी पढ़ने पूरी खबर-  बलौदाबाजार जिले के 4630 लोगों को मिलेगा भूमि का मालिकाना हक,कल प्रधानमंत्री करेंगे वितरण

3.  चुनाव से पहले कांग्रेस छत्तीसगढ़ में लगा झटका

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है.यहां कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पीआर खूंटे ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस से जनता की उम्मीदें पूरी नहीं हो पाई है, इसलिए उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफा लिखकर पीसीसी चीफ दीपक बैज को भेज दिया है. इनके इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मच गया है. 

पूरी पढ़ने पूरी खबर- त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, प्रदेश स्तर के इस नेता ने छोड़ी पार्टी 

4.  रायपुर में कई बड़े कारोबारियों के घर पर IT की दबिश

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर में शुक्रवार, 17 जनवरी को इंकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग शहर में कई बड़े कारोबारियों के घर पर दबिश कर रही है. जानकारी के अनुसार, रायपुर आयकर विभाग शहर के RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस समेत उनके भाई रेलवे ठेकेदार (Railway Contractor) बजरंग अग्रवाल के अवंतिविहार स्थित घर और ऑफिस पर दबिश दे रही है.

पूरी पढ़ने पूरी खबर- Raipur IT Raid: आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारों समेत कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश

5. किरण सिंह देव को मिली छत्तीसगढ़ बीजेपी की कमान

छत्तीसगढ़ (BJP Chhattisgarh) में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के कमान विधायक किरण सिंह देव (Kiran Singh Deo) के पास रहेगी. किरण सिंह देव को दोबारा BJP प्रदेश अध्यक्ष (State President) चुना गया है. शुक्रवार 17 जनवरी को  उनके नाम की अधिकृत घोषणा की जाएगी. गुरुवार 16 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष के लिए हुए नामांकन के बाद किरण सिंह देव को दोबारा अध्यक्ष चुना जाना तय हो गया था. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े आज 17 जनवरी को नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ बीजेपी का संगठन चुनाव पूरा हो जाएगा.

पूरी पढ़ने पूरी खबर-  CG BJP: किरण देव सिंह की हुई ताजपोशी, दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले जगदलपुर MLA के बारे में जानिए सब

6. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने शिक्षकों की पदस्थापना मामले पर लगाई पटकार 

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट (Chhattisgarh High Court) ने शिक्षा विभाग (Education Department) में शासन के नियमों की अनदेखी कर बिना काउंसलिंग सहायक शिक्षकों की पदस्थापना (Teachers Posting) पर सख्त रुख अपनाया है. हाई कोर्ट ने इस मामले में 27 दिसंबर 2024 को जारी पोस्टिंग आदेश के प्रभाव और क्रियान्वयन पर रोक लगा दी है.

पूरी पढ़ने पूरी खबर- Teachers Posting: हाईकोर्ट की फटकार, कहा- बिना काउंसलिंग शिक्षकों की पदस्थापना...

7.  पूर्व मंत्री कवासी लखमा की बढ़ी मुश्किलें

प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री कवासी लखमा (Congress MLA Kavasi Lakhma) ने पिछली सरकार के दौरान राज्य में हुए 2,100 करोड़ रुपये से अधिक के कथित शराब घोटाले को रोकने के लिए "कुछ नहीं किया". 67 वर्षीय लखमा को संघीय जांच एजेंसी ने 15 जनवरी को राज्य की राजधानी रायपुर में इस मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था और एक अदालत ने उन्हें 21 जनवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है. 

पूरी पढ़ने पूरी खबर-   CG शराब घोटाला: ‘लखमा थे सिंडिकेट के मददगार', ईडी का दावा- हर महीने मिलते थे दो करोड़

8.  नक्सलियों ने बीजापुर एक शख्स की हत्या

Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक 48 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी, जिस पर पुलिस मुखबिर होने का संदेह था. घटना हल्लुर गांव में हुई और नक्सलियों ने एक नोट छोड़कर दावा किया कि पीड़ित पुलिस का मुखबिर था. पुलिस ने हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है.

पूरी पढ़ने पूरी खबर-   बीजापुर में नक्सलियों ने फिर ग्रामीण को बनाया निशाना, दी दर्दनाक सजा

9. कांकेर के जंगलों से आठ लाख इनामी नक्सली कंमांडर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के कांकेर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सर्चिंग अभियान के दौरान पुलिस बल ने एक आठ लाख रुपये के इनामी कमांडर को गिरफ्तार किया है. इस बीच भरमार, बीजीएल व अन्य हथियार सहित भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई.  दरअसल, छोटेबेठिया थाना क्षेत्र गांव सितरम के जंगल पहाड़ी क्षेत्र मे DRG और BSF की सयुंक्त टीम नक्सल गस्त सर्चिंग पर निकली हुई थी. सूत्रों कि मानें तो पकड़े गए नक्सली से पूछताछ में बड़े खुलासे की संभावना बनी हुई है. 

पूरी पढ़ने पूरी खबर-   आठ लाख का इनामी नक्सल कमांडर गिरफ्तार, बड़ा जखीरा भी बरामद, बड़े खुलासे की संभावना 

10. इतनी सी छोटी बात पर कल्युगी बेटे ने मां कि की निर्मम हत्या

CRIME : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी. एक पुत्र ने अपनी मां की खाना नहीं बनाने को लेकर हुए विवाद में लात-घूसे से मारपीट कर निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. 

पूरी पढ़ने पूरी खबर- मां ने नहीं बनाया खाना तो बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, पीट-पीटकर कर मार डाला