विज्ञापन

आठ लाख का इनामी नक्सल कमांडर गिरफ्तार, बड़ा जखीरा भी बरामद, बड़े खुलासे की संभावना 

Anti Naxal Operation : कांकेर में सुरक्षाबलों ने आठ लाख रुपये के इनामी नक्सल कमांडर को गिरफ्तार किया है . इस बीच हथियारों का बड़ा जखीरा भी बरामद किया है. पूछताछ में बड़े खुलासे की संभावना पाई जा रही है.

आठ लाख का इनामी नक्सल कमांडर गिरफ्तार, बड़ा जखीरा भी बरामद, बड़े खुलासे की संभावना 
DRG और BSF की सयुंक्त टीम नक्सल गस्त सर्चिंग के दौरान इनामी कमांडर को जिंदा पकड़ा.

Naxal Commander Arrested : छत्तीसगढ़ के कांकेर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सर्चिंग अभियान के दौरान पुलिस बल ने एक आठ लाख रुपये के इनामी कमांडर को गिरफ्तार किया है. इस बीच भरमार, बीजीएल व अन्य हथियार सहित भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई.  दरअसल, छोटेबेठिया थाना क्षेत्र गांव सितरम के जंगल पहाड़ी क्षेत्र मे DRG और BSF की सयुंक्त टीम नक्सल गस्त सर्चिंग पर निकली हुई थी. सूत्रों कि मानें तो पकड़े गए नक्सली से पूछताछ में बड़े खुलासे की संभावना बनी हुई है. 

अन्य नक्सली भागने में रहे कामयाब 

Latest and Breaking News on NDTV

इस दौरान जवानों बको अपुष्ट सूचना मिली कि इलाके में नक्सली मौजूद है. जवानों के आगे बढ़ने पर नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. तकरीबन 1 घंटे चली इस मुठभेड़ के बाद नक्सली भागने लगे. इस दौरान जवानों की टीम ने एक नक्सली को पकड़ लिया. बाकी बचे अन्य नक्सली भागने में कामयाब रहे.

कई नक्सल वारदातों में शामिल रहा

बताया जा रहा है कि पकड़े गए नक्सली का नाम मोतीराम उर्फ राकेश उसेण्डी है. जो कि मिलिट्री कंपनी नंबर पांत के प्लाटून नंबर-02 का कमांडर हैं. मोतीराम और कुल 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया नक्सली कई नक्सल वारदातों में शामिल रहा है. इसके पहले इसी अभियान में नक्सलियों का एक पुराना डेरा भी जवानों द्वारा नष्ट किया गया था.

ये भी पढ़ें- नाले में कैसे बदल गई स्वर्ण रेखा नदी ? बुरी हालत पर हाई कोर्ट ने नगर निगम की लगाई फटकार

 ये सब समान बरामद

Latest and Breaking News on NDTV

घटना स्थल की बारीकी से सर्चिंग करने पर जवानों ने नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे काफी मात्रा में सामानों को जब्त किया, जिसमे  1नग भरमार, 1नग देसी एयरगन पिस्टल, देशी बीजीएल सेल 7 नग,  देशी बीजीएल सेल खाली–2 नग,  ड्रील मशीन 1 नग, डीजिटल मल्टीमीटर 1 नग, चार्जर पेड 1 नग, एयरगन 1 नग, नक्सली वर्दी काला कलर 1 पेंट, 2 नग शर्ट, जूसर 1 नग,  बैटरी चार्जर स्विच के साथ वायर 5 नग, बैटरी- 3.6 वोल्ट- 1नग,  बैटरी 3.7 वोल्ट 6 नग, बैटरी 1.2 वोल्ट 3 नग, कैमोप्लाईज पिट्ठू 1नग बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सलियों के शव बरामद, बस्तर  IG और  CRPF IG ने दी बड़ी जानकारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close