सड़क को बनाया जश्न का अड्डा! रायपुर में बर्थडे सेलिब्रेशन और स्टंटबाजी पर पुलिस का बड़ा एक्शन

CG News: रायपुर पुलिस ने सड़क पर बर्थडे मनाने और स्टंटबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है. 12 मामलों में 66 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं और 30 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CG News: छत्तीसगढ़ में रायपुर पुलिस ने पिछले 11 महीनों में सड़क पर स्टंटबाजी, खतरनाक ड्राइविंग और सार्वजनिक मार्गों पर बर्थडे सेलिब्रेशन जैसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है. इस दौरान कुल 12 प्रकरणों में 66 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

पुलिस के अनुसार सार्वजनिक सड़कों पर केक काटकर यातायात बाधित करने के 8 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 46 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 11 दोपहिया व चारपहिया वाहन जब्त किए गए. इसी तरह स्टंटबाजी कर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले चालकों पर 3 प्रकरण दर्ज किए गए. इनमें 20 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और 7 चारपहिया तथा 1 बुलेट वाहन जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें- DSP Tomesh Verma : सड़क पर नहीं डीएसपी वर्मा को होटल में मारने की थी साजिश, आरोपी महिला-पुरुष ने खोले राज 

इन मामलों में अब तक 30 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कराया गया है. इसके अतिरिक्त अटल नगर यातायात थाना द्वारा रील बनाने के लिए एकत्रित 34 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 1 लाख 59 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया और 17 लाइसेंस निलंबित किए गए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने सीसीटीवी और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के जरिए ऐसे मामलों पर सतत निगरानी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

रायपुर पुलिस की युवाओं से सख्त अपील

रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक सड़कों पर बर्थडे सेलिब्रेशन कर यातायात बाधित न करें. इससे आम लोगों को परेशानी होती है और सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. पुलिस ने बताया कि स्टंटबाजी और खतरनाक ड्राइविंग में सबसे ज्यादा युवा वर्ग प्रभावित हो रहा है. वाहन चलाते समय स्टंट करना कानूनन अपराध है और इससे अपनी व दूसरों की जान जोखिम में पड़ सकती है.

रायपुर पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ऐसे अपराधों पर नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चला रही है. रायपुर पुलिस ने युवाओं से सड़क पर स्टंटबाजी और बर्थडे सेलिब्रेशन न करने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि यह कानूनन अपराध है और जानलेवा साबित हो सकता है.

Advertisement

कार से स्टंटबाजी, चढ़े पुलिस के हत्थे, 13 हज़ार का जुर्माना

भिलाई की सड़कों पर चलती कार के बाहर खड़े होकर फिल्मी गानों पर स्टंट करने वाले युवकों को यातायात पुलिस ने हिरासत में लिया है. दरअसल, भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू, सेक्टर-6 के पास स्टंटबाज़ी करते हुए कुछ युवकों का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ, जिसमें वे लगातार तीन गाड़ियों में खिड़कियों के बाहर निकलकर फिल्मी गानों पर स्टंट करते नजर आ रहे थे.

वीडियो सामने आते ही दुर्ग यातायात पुलिस ने गाड़ियों के नंबर के आधार पर वाहन मालिकों की तलाश शुरू की. तलाश के बाद सभी कार मालिकों को पकड़कर उन्हें समझाइश दी गई. इतना ही नहीं, इन स्टंटबाज़ों पर कुल 13 हजार रुपये का भारी-भरकम चालान भी लगाया गया.

ये भी पढ़ें- IAS Love Marriage: शादी के बाद रवि स‍िहाग पुडुचेरी जाएंगे या इश‍िता राठी मध्‍य प्रदेश आएंगीं? कौन बदलेगा कैडर?

Advertisement