OBC Reservation News: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव (Arun Sao) ने ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) पर मंगलवार को कांग्रेस पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने पिछड़ा वर्ग (OBC) को अधिकतम आरक्षण देने के लिए ठोस कदम उठाए. इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे अनारक्षित सीटों पर भी ओबीसी वर्ग को प्राथमिकता देकर प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा. साव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह हमेशा से ओबीसी आरक्षण के खिलाफ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का झूठ और आरक्षण विरोधी इतिहास जनता के सामने उजागर किया जाएगा.
कांग्रेस का आरक्षण विरोधी रहा है इतिहास
अरुण साव ने कांग्रेस की पिछड़ा वर्ग विरोधी नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं ने आरक्षण के खिलाफ कई बार बयान दिए. पंडित नेहरू ने 1961 में मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में कहा था कि आरक्षण से "अक्षमता और दोयम दर्जे का मानक" पैदा होता है. इंदिरा गांधी ने मंडल आयोग की सिफारिशों को नजरअंदाज कर दिया था, जबकि राजीव गांधी ने आरक्षण को "बुद्धुओं को बढ़ावा देने वाला" करार दिया था. साव ने कहा कि यह साफ है कि कांग्रेस हमेशा से ओबीसी वर्ग के अधिकारों के खिलाफ रही है.
ट्रिपल टेस्ट और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन
भाजपा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया लागू की है. इसमें पिछड़े वर्ग की सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति का अध्ययन करने के लिए आयोग का गठन किया गया. इसके आधार पर पंचायत और नगर पालिका चुनावों में ओबीसी वर्ग को उनकी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण दिया गया. साव ने बताया कि छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम और नगर पालिका अधिनियम में संशोधन कर ओबीसी के लिए 50% आरक्षण का प्रावधान किया गया है.
महिलाओं और अन्य वर्गों को भी मिला आरक्षण
भाजपा सरकार ने महिलाओं और कमजोर वर्गों को भी आरक्षण का लाभ देने का प्रावधान किया है. संवैधानिक अनुच्छेद 243(घ)(2) और 243(न)(2) के तहत पंचायतों और नगरपालिकाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित किया गया है. इसके अलावा, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को भी उनकी जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व दिया गया है.
कांग्रेस पर समाज को बांटने का लगाया आरोप
भाजपा नेता ने कांग्रेस पर समाज को बांटने और कानून-व्यवस्था खराब करने का आरोप लगाया है. अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह झूठी राजनीति और वर्ग संघर्ष को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा के प्रयासों पर विश्वास रखें, जो सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. भाजपा ने ओबीसी वर्ग के अधिकारों की सुरक्षा और उन्हें सशक्त बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राज्य सरकार ने आरक्षण के प्रावधानों को लागू किया है. भाजपा नेता ने आश्वासन दिलाया कि भाजपा सभी वर्गों के कल्याण और विकास के लिए निरंतर काम करते रहेगी.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए मजदूरों ने सुनाई आपबीती, एक महीने तक 16 लेवर्स को रखा था कैद!
प्रेस वार्ता में मंत्री टंकराम वर्मा, लक्ष्मी राजवाड़े, प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी और सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल भी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें- CM साय का बड़ा ऐलान, पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजन को देगी 10 लाख की सहायता राशि