हादसे के बाद भी घोर लापरवाही ! कवर्धा में अब भी पिकअप में भरकर जा रहीं महिलाएं

Kawardha Road Accident: बीते सोमवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा (Kawardha Accident) में बड़ा सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में 19 लोग खत्म हो गए थे. हैरानी वाली बात ये है कि इतनी बड़ी घटना के बाद कवर्धा जिला प्रशासन सो रहा है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
हादसे के बाद भी घोर लापरवाही ! कवर्धा में अब भी पिकअप में भरकर जा रहीं महिलाएं

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा (Kawardha) में दो दिन पहले खौफनाक सड़क हादसा हुआ था. ये हादसा इतना भयंकर था कि इसमें 1, 2 नहीं बल्कि 19 लोग मौत के आगोश में समा गए थे. पूरे छत्तीसगढ़ समेत देशभर के लोगों ने घटना को लेकर दुख जाहिर किया था...लेकिन इतने भयानक हादसे के महज़ दो दिन बाद ही सब कुछ भूला हुआ प्रतीत हो रहा है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि कवर्धा ज़िले की कुछ तस्वीरें खुद इस बात को बयां का रही हैं. दरअसल, 2 दिन पहले जिस वक्त हादसा हुआ उस समय पिकअप वाहन में सवार लोग जगंल से तेंदूपत्ता संग्रह का काम करके अपने घर को लौट रहे थे... तभी लोगों से खचाखच भरी गाड़ी बेकाबू होकर पास के एक खाई में गिर गई... और इसी हादसे में 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इन 19 लोगों में 15 महिलाएं और तीन किशोरी शामिल थीं.

आखिर किस चीज़ का इंतज़ार कर रहा प्रशासन

....लेकिन हैरानी की बात ये है कि कवर्धा जिला में हुए इतने भीषण सड़क हादसे के बावजूद भी प्रशासन सो रहा है. सड़क पर नियमों को ताक पर रखकर एक नहीं कई पिकअप वाहन संकरे रास्तों से गुजर रहे हैं. यात्रियों को भी अपनी जान की परवाह नहीं है... या फिर यूं कहें कि रोटी जुटाने की जद्दोजहद में वे भी मजबूर हैं. वजह चाहे कुछ भी हो ना तो लोग मानने को तैयार हैं और ना ही यातायात पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है. इस पूरे मामले में प्रशासन सचेत नहीं दिख रहा. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोई और बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है प्रशासन...? आखिर इतने लोगों की मौत के बाद भी फिर से महिलाओं को पिकअप गाड़ी में भरकर लाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- भीतरघातियों और बागियों की कांग्रेस में नो एंट्री, गद्दारों को वापस लाने वालों को केके मिश्रा की खुली चेतावनी

Advertisement

पिकअप गाड़ी में क्यों हो रही लोगों की सवारी ?

आज बुधवार को ग्रामीण बाहुल्य सूरजपुर ज़िले में माल वाहन और पिकअप वाहनों से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के आने-जाने का सिलसिला नज़र आया. ग्राम पंचायत रामनगर की 24 से अधिक महिलाएं और बच्चें पिकअप में सवार देखे गए. ये सभी लोग किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम पंचायत पथरी गए थे...ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जिला मुख्यालय से गुजरते ऐसे वाहनों पर यातायात व पुलिस विभाग कार्रवाई करने की बजाय किसी हादसे के इंतज़ार में बैठे हैं?? आखिर क्यों सामान ढोने वाली कमर्शियल गाड़ियों में इंसानों को ठूंस-ठूंस कर अप-डाउन कराया जा रहा है. वहीं, NDTV की टीम ने भी  बुधवार को ड्राइवर और सवारियों से बात कर मौके का जायजा लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Analysis: केंद्र में सरकार का दावा, लेकिन MP और CG की 40 सीटों पर कांग्रेस की चुप्पी के मायने?

Advertisement