CG News: रेत तस्कर बने जान के दुश्मन, ग्रामीणों के सब्र का टूटा बांध तो खोल दी पोल

Kanker News: कांकेर (Kanker) जिले में अवैध रेत के खनन (illegal sand mining) को लेकर ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट चुका है, शुक्रवार को ग्रामीणों ने सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने कहा कि अवैध खनन बंद हो नहीं तो उग्र आंदोलन करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांकेर में रेत तस्करों के खिलाफ लोग हुए लामबंद, कहा- जान से मारने धमकी दी जा रही.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर  (Kanker) जिले के चारामा क्षेत्र में महानदी से अवैध रेत खनन (illegal sand mining) के खिलाफ अब स्थानीय लोग लामबंद हो गए हैं. छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा कही जाने वाली महानदी का सीना छलनी कर रेत माफिया करोड़ों रुपये के राजस्व का चूना लगाने में लगे हुए हैं. इससे तंग आकर स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. उनका कहना है कि चारामा क्षेत्र की महानदी से लगातार कई वर्षों से अवैध रेत का खनन किया जा रहा है. दुर्ग-भिलाई और राजनांदगांव के रेत तस्कर चारामा क्षेत्र में डेरा जमाए हुए हैं.

कौन दे रहा राजनीतिक संरक्षण 

रेत तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि क्षेत्र के लोगों को डराया-धमकाया जाता है और जान से मारने की धमकी दी जाती है. राजनीतिक संरक्षण होने के कारण नियम-कायदे-कानूनों को ताक पर रखकर रेत माफिया खनन का कार्य कर रहे हैं, चैन माउंटेन जैसे बड़ी-बड़ी मशीनों से रेत निकालकर परिवहन करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Food Park: 3.5 करोड़ रुपये के मेगा फूड पार्क से रोजगार का था वादा, पर ये शराबियों का बन गया ठिकाना !

Advertisement

उग्र आंदोलन करने का अल्टीमेटम

Advertisement

हाथ में ज्ञापन की प्रतियां लिए हुए ग्रामीण एक समूह चित्र में.

अवैध रेत खनन से महानदी के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि क्षेत्र की सभी रेत खदान पूर्णतः बंद हों, अन्यथा भविष्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा. साथ ही अगर इस बीच अगर जान-माल की हानि होती है, तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी. क्षेत्र में  अवैध रेत खनन को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है, गांव के लोग इसकी शिकायत भी मौखिक रूप से संबंधित अधिकारियों से कर चुके थे, पर जब कुछ नहीं हुआ, तो लोगों ने ज्ञापन देने का फैसला लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP में बदलेगी शिक्षा की तस्वीर, सीएम यादव ने इन जिलों में 55 'पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस' खोलने का किया ऐलान

Topics mentioned in this article