CG News Today: खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में CRPF ने खोला गुरुकुल, चुनाव से पहले सरपंच प्रत्याशी की मौत, पढ़ें राज्य की बड़ी खबरें

CG Today Latest News Update 06 March 2025: मध्य प्रदेश की हर दिन की शीर्ष प्रमुख खबरों के लिए NDTV MPCG ने CG टॉप न्यूज की शुरुआत की है. लिहाजा, प्रदेश की बड़ी खबरों से बाखबर रहने के लिए जरूर पढ़ते रहिए CG टॉप न्यूज. प्रस्तुत हैं आज के प्रमुख समाचार.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ में गुरुवार कोकई बड़ी घटनाएं घटित हुईं. सुकमा जिले के धुर नक्सल प्रभावित और खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती और टेकलगुडेम में पुलिस और सीआरपीएफ 150 बटालियन के सहयोग से एक स्कूल खोला गया है. वहीं गरियाबंद ज़िले में हुए सड़क हादसे में कोड़की पारा पंचायत की सरपंच प्रत्याशी की मौत हो गई. राजनांदगांव में सरकार की नक्सल पुनर्वास नीति से प्रभावित हो कर नक्सली दंपती ने सरेंडर किया है. पढ़ें छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें... 

खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में CRPF ने खोला गुरुकुल

सुकमा जिले के धुर नक्सल प्रभावित और खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती और टेकलगुडेम में शिक्षा की अलख जगी है. यहां पुलिस और सीआरपीएफ 150 बटालियन के सहयोग से एक स्कूल  खोला गया है. गुरुकुल के नाम से पहली से पांचवीं तक के दो स्कूलों का संचालन किया जा रहा है. इन स्कूलों में गांव के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया गया है.

Advertisement

यहां पढ़ें पूरी खबर- खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में CRPF ने खोला गुरुकुल, नक्सलवाद के खात्मे के साथ शिक्षा की अलख जगा रहे जवान

Advertisement

चुनाव से पहले सरपंच प्रत्याशी की मौत

एक तरफ राज्य में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं, वहीं, दूसरी तरफ चुनावों से पहले गरियाबंद से बड़ी खबर सामने आई है. ज़िले में एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें कोड़की पारा पंचायत की प्रत्याशी सरपंच की मौत हो गई. मृतक महिला का नाम कुसुमा चंद्राकर (56) है. कुसुमा साहस खोल की रहने वाली थी. कुसुमा के पति देवानंद चंद्राकर अपनी पत्नी को बाइक पर बिठाकर ओडिशा की ओर जा रहे थे. तभी मोड़ पर दूसरी तरफ से एक तेज़ रफ्तार ट्रक आ गया. ट्रक को आता देखकर देवानंद ने बाइक धीमी करने की कोशिश की, लेकिन बाइक अनियंत्रित हो गई. कुसुमा अचानक बाइक से गिर गईं और ट्रक का अगला पहिया उनके ऊपर से गुजर गया. हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

यहां पढ़ें पूरी खबर- Chhattisgarh : पंचायत चुनाव से पहले सरपंच प्रत्याशी की मौत, सड़क हादसे में गंवाई जान

नगर निगम धमतरी: दिलचस्प हुआ चुनाव!

छत्तीसगढ़ में नगर निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर सियासत गरम है. वहीं राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में व्यस्त हैं. इस बीच धमतरी नगर निगम में सियासी दंगल बेहद दिलचस्प हो गया है. दरअसल, यहां कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी की ओर से कोई अधिकृत प्रत्याशी नहीं उतारा गया. ऐसे में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रामू रोहरा के लिए लड़ाई आसान नजर आने लगी है.

यहां पढ़ें पूरी खबर- नगर निगम धमतरी: दिलचस्प हुआ चुनाव, कांग्रेस की ओर से कोई प्रत्याशी नहीं, बीजेपी को हो गया फायदा?

इनामी नक्सली दंपती ने पुलिस के सामने किया सरेंडर

राजनांदगांव में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सरकार की नक्सल पुनर्वास नीति से प्रभावित हो कर नक्सली दंपती ने सरेंडर किया है. दोनों नक्सल पति-पत्नी ने मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में सरेंडर किया. ये सरेंडर जिला एसपी वाय. पी. सिंह के सामने हुआ. पुरुष नक्सली का नाम पवन तुलवी उर्फ सोमललाल डोरदे हैं. जो थाना मदनवाड़ा क्षेत्र समिति का सदस्य है. साथ ही नक्सल पवन माड़ डिवीजन यूनिट का कमांडर भी है.

यहां पढ़ें पूरी खबर- Chhattisgarh : नक्सली दंपती ने पुलिस के सामने किया सरेंडर, दोनों पर था 5-5 लाख रुपये का इनाम

नशे के कारोबारियों पर एक्शन, छाबड़ा-कुर्रे सहित चार आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति जब्त

बिलासपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए संजीव कुमार छाबड़ा सहित चार आरोपियों से चार करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त किया है. साफेमा (SAFEMA) न्यायालय ने इस संपत्ति को अवैध घोषित कर पुलिस की कार्रवाई पर मुहर लगा दी है. छाबड़ा की जब्त संपत्ति नागपुर, जबलपुर और फरीदाबाद में स्थित है. इसमें व्यवसायिक दुकानें, निर्माणाधीन इमारतें और शेयर बाजार में निवेश किए गए 33 लाख रुपये शामिल हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर- नशे के कारोबारियों की कमर तोड़ रही बिलासपुर पुलिस, छाबड़ा-कुर्रे सहित चार आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति जब्त

साय सरकार के दबाव में काम कर रहे तहसीलदार: पूर्व CM भूपेश बघेल

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साय सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव हो रहे हैं. इस बीच राजनीतिक पारा बहुत हाई चल रहा है. पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी खूब चल रहे हैं. इस बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने विष्णु सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भूपेश ने कहा कि साय सरकार के दबाव में तहसीलदार काम कर रहे हैं. तहसीलदार केवल कांग्रेस के लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं, हमारे बैनर-झंडे जब्त कर रहे हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर- Election: साय सरकार के दबाव में काम कर रहे तहसीलदार, पूर्व CM भूपेश बघेल ने लगाए गंभीर आरोप