विज्ञापन

खेत पर मेड़ बनाने गया था किसान, संदिग्ध हालत में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Surajpur Crime: सूरजपुर में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जिसमें रेत माफियाओं का हाथ होने की आशंका है. पुलिस जांच में जुटी है और ग्रामीणों ने रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

खेत पर मेड़ बनाने गया था किसान, संदिग्ध हालत में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में संदिग्ध अवस्था में एक किसान की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है. जबकि परिजनों ने हत्या का शक ज़ाहिर किया है. 

जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नमदगिरी रेत घाट पर एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक किसान अपने खेत में मेड़ बनाने गया था लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसका शव खेत के पास संदिग्ध हालत में मिला. पुलिस की प्रारंभिक जांच में दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है. वहीं परिजनों ने हत्या का शक ज़ाहिर किया है, जिसमें रेत परिवहन कर रहे वाहन का ज़िक्र सामने आया है. 

घटना के बाद गांव में मातम

घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक ढ़ोलाराम राजवाड़े के परिजनों का आरोप है कि यह महज दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है, जिसमें रेत माफियाओं का हाथ हो सकता है. परिजनों ने बताया कि रेत का अवैध खनन लंबे समय से क्षेत्र में चल रहा है और किसान ढोला राम राजवाड़े ने कुछ दिन पहले इस मुद्दे को लेकर नाराजगी भी जताई थी. बता दें कि रेत माफिया उसके निजी भूमि से होकर इसका परिवहन कर रहे थे और आने वाले दिनों में कृषि कार्य होना है,जिसके लिए वह खेत को कृषि योग्य बनाना चाह रहा था. परिजन और ग्रामीण आशंका जता रहे हैं, कि निजी भूमि से रेत परिवहन करने से मना करना ही किसान की मौत कारण हो सकता है. 

फ़िलहाल घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और माइनिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने खेत और आसपास के इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों का गुस्सा माइनिंग अधिकारी पर फूट पड़ा. लोगों ने आरोप लगाया कि माइनिंग विभाग की लापरवाही के चलते ही रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई, हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने FSL (फॉरेंसिक टीम) का इंतज़ार कर रही है ताकि घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा सकें. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह हादसा था या हत्या. 

उठ रहे कई सवाल 

इस घटना ने एक बार फिर रेत माफियाओं और अवैध खनन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि बलरामपुर के सनावल में रेत घाट पर कार्रवाई करने गए आरक्षक की हत्या और हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद सूरजपुर में भी खनिज राजस्व पुलिस की संयुक्त टिम ने 50 से ज्यादा मामलों में कार्रवाई भी कि थी. लेकिन यह घटना अगर रेत माफियाओं की वजह से हुई है, तो यह समझा जा सकता है कि हौसले कितने बुलंद हैं. 

सख़्त कार्रवाई की मांग

नमदगिरी के ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और रेत माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. घटना स्थल पर पुलिस, राजस्व खनिज के बड़े अधिकारी मौजूद हैं. अगर यह मामला रेत माफियाओं से जुड़ा है, तो प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी कि कैसे ग्रामीणों के भरोसे को कायम रखते हुए दोषियों को सजा दिलाई जा सकेगी. 
यह भी पढ़ें : RCB vs SRH: बेंगलुर vs हैदराबाद की जंग, लखनऊ में किसका दिखेगा रंग, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए आंकड़े

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close