Bilaspur News : 10 दिनों में अवैध खनन और परिवहन के 11 मामले दर्ज, जानिए कितने वाहन हुए जब्त

CG News: छत्तीसगढ़ में खनिज विभाग के अफसरों ने बताया कि रेत उत्खनन के लिए प्रतिबंधित क्षेत्रों का भी  निरीक्षण किया जा रहा है. उक्त क्षेत्र से यदि अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के मामले दर्ज होने पर पुनः एफआईआर अथवा न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Chhattisgarh News: बिलासपुर जिले में अवैध रूप से खनिज का उत्खनन और परिवहन हो रहा है. इसकी शिकायतें मिलने पर अब ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. जिले के कई इलाकों में पिछले 10 दिनों से खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों के ख्खिलाफ नकेल कस रहा है.अब तक11 मामले दर्ज किए गए हैं. 

इन इलाकों में जब्त हुए वाहन

खनिज विभाग के अफसरों को सूचना मिली थी कि मस्तूरी और चकरभाटा क्षेत्र में अवैध रूप से मुरूम उत्खनन हो रहा है. जांच के बाद अफसरों ने यहां 2 मामले दर्ज किए हैं. इसके अलावा 2 लाख 92 हजार 620 रुपए अर्थदंड जमा कराया गया है. मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर, बिलासपुर क्षेत्रों में भी अफसरों जांच की तो यहाँ भी अवैध तरीके से खनिज का परिवहन हो रहा था. खनिज का अवैध परिवहन कर रहे 8 वाहनों को जब्त किया गया. वाहनों में 02 वाहनों में मिट्टी (ईट), 03 वाहनों में चूनापत्थर (गिट्टी) और  03 वाहनों में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था. इन सभी वाहनों को थाना चकरभाटा, थाना हिर्री, थाना कोनी और खनिज जांच नाका लावर (मस्तूरी) में रखा गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: बैकुंठपुर में सड़क बनने से पहले ही निकाली 60% राशि, विवाद देख शुरू कराया काम, क्या है मामला?

Advertisement

आगे भी होगी कार्रवाई 

खनिज विभाग के अफसरों ने बताया कि रेत उत्खनन के लिए प्रतिबंधित क्षेत्रों का भी  निरीक्षण किया जा रहा है. उक्त क्षेत्र से यदि अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के मामले दर्ज होने पर पुनः एफआईआर अथवा न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया जाएगा.

Advertisement

अवैध कोयला परिवहन पर भी कार्रवाई 

इसके अलावा अफसरों को सूचना मिली थी कि मोहतराई क्षेत्र के कोल डिपो में खनिज कोयला का अवैध परिवहन किया जा रहा है. पुलिस और खनिज विभाग के अफसरों ने जांच की और ड्राइवर से रॉयल्टी पर्ची मांगी. वह रॉयल्टी पर्ची नहीं दे सका. अफसरों ने वाहन जब्ती की कार्रवाई की. 

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: चुनाव के बाद अब बिलासपुर के चखना सेंटरों पर चला बुलडोजर, कई दुकानें हुई ध्वस्त