CG Land Scam: 765 एकड़ जमीन घोटाले में बड़ा एक्शन, अब 5 किए गए नामजद, 2 पटवारी पहले हो चुके हें संस्पेंड

765 Acres CG Land Registered To Private: एनडीटीवी पर 25 जुलाई को प्रमुखता से छत्तीसगढ़ में शासकीय जमीनों पर हो बड़े घोटाले को लेकर खबर दिखाई गई थी. बड़े जमीन घोटाले में प्रशासन दो पटवारी को संस्पेंड और 7 पटवारियों का ट्रांसफर कर चुकी है. प्रशासन ने अब 5 लोगों को जमीन घोटाले में बुक किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
5 more booked in 765 acres CG Land Scam

Government Land Scam: छत्तीसगढ़ के 765 एकड़ शासकीय जमीन घोटाला मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को 5 लोगों को नामजद किया है. छत्तीसगढ़ में सरकारी जमीन के घोटाले को लेकर एनडीटीवी की टीम द्वारा किए गए पर्दाफाश के बाद पहले ही दो पटवारी को संस्पेंड और 7 पटवारियों का तबादला किया जा चुका है.

एनडीटीवी पर 25 जुलाई को प्रमुखता से छत्तीसगढ़ में शासकीय जमीनों पर हो बड़े घोटाले को लेकर खबर दिखाई गई थी. बड़े जमीन घोटाले में प्रशासन दो पटवारी को संस्पेंड और 7 पटवारियों का ट्रांसफर कर चुकी है. प्रशासन ने अब 5 लोगों को जमीन घोटाले में बुक किया है. 

ये भी पढ़ें-National Flag Tiranga: 15 अगस्त को आसमां में लहराएगा ग्वालियर में बना तिरंगा, 20 तरह की टेस्टिंग प्रक्रिया से गुजरता है राष्ट्रीय ध्वज

अहिवारा और पतन के तहसीलदार ने मामले में 5 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया FIR

रिपोर्ट के मुताबिक 13 अगस्त शाम को अहिवारा और पतन के तहसीलदार ने 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराया है. नंदिनी पुलिस थाने में अहिवारा तहसीलदार द्वारा दीनू राम यादव और एस राम बंजारे के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4), 338, 336 (3) 340 (2), 3(5) और IT संशोधन एक्ट 2008 की धारा 66 (सी) के तहत दर्ज कराया गया है.

जमीन घोटाले को लेकर एनडीटीवी के खुलासे के बाद लगातार हो रही है कार्रवाई

गौरतलब है एनडीटीवी के खुलासे के बाद प्रशासन लगातार जमीन घोटाले को लेकर कार्रवाई कर रही है. बुधवार को 765 एकड़ जमीन में गड़बड़ी मामले में प्रशासन ने दुर्ग जिले के दो पुलिस थानों में पांच लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज किया है. वहीं, मंगलवार को मुरमुंदा पटवारी हल्के के दो पटवारियों को घोटाले को लेकर संस्पेंड किया गया था.

ये भी पढ़ें-Love Made Thief: प्यार ने चोर बना दिया, खुली पोल तो बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड दोनों साथ-साथ गए जेल

दुर्ग जिले के मुरमुंदा पटवारी हल्के के चार गांव में ही करीब 500 एकड़ जमीनों के घोटाले को लेकर मुरमुंदा हल्का के दो पटवारी क्रमशः कृष्ण कुमार सिन्हा और पाटन हल्का पटवारी मनोज नायक को सस्पेंड कर दिया गया और NDTV की खबर के बाद खसरा में सुधार किया गया.

ये भी पढ़ें-वाहवाही लूटने के लिए अफसरों ने सीएम के हाथों करवा दिया लोकार्पण, अब आधे-अधूरे कॉलेज भवन पर उठ रहे सवाल?

 तरण सिंह राजपूत, सुरेंद्र कुमार और मिथिलेश कुमार के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी

बताया जाता है कि उपरोक्त धाराओं के तहत अमलेश्वर पुलिस थाने में जमीन घोटाले मामले में तीन अन्य आरोपी तरण सिंह राजपूत, सुरेंद्र कुमार और मिथिलेश कुमार के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इससे पहले, मामले में दुर्ग जिले के दो पटवारी पहले ही सस्पेंड किए जा चुके हैं और 7 पटवारियों का तबादला किया जा चुका है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ जमीन घोटाले पर NDTV की खबर के बाद खसरा में सुधार किया गया

दुर्ग जिले के मुरमुंदा पटवारी हल्के के चार गांव में ही करीब 500 एकड़ जमीनों के घोटाले को लेकर मुरमुंदा हल्का के दो पटवारी क्रमशः कृष्ण कुमार सिन्हा और पाटन हल्का पटवारी मनोज नायक को सस्पेंड कर दिया गया और NDTV की खबर के बाद खसरा में सुधार किया गया.

ये  भी पढ़ें-Love Jihad: परिजन बोले, सौरभ बन सरवर ने बेटी को फंसाया, वीडियो जारी कर लड़की बोली, 'TRUE लव है'

एनडीटीवी की टीम ने दुर्ग जिले के मुरमुंदा पटवारी हल्के के चार गांव में ही करीब 500 एकड़ जमीनों के घोटाले का पर्दाफाश किया था. प्रशासन की जांच में पता चला कि मुरमुंदा के अलावा पाटन पटवारी हल्के के भी दो गांव मोतीपुर और सकरा में इसी तरह की गड़बड़ी की गई थी.

दुर्ग जिले के मुरमुंदा पटवारी हल्के के 4 गांव में करीब 500 एकड़ जमीन का घोटाला  

उल्लेखनीय है एनडीटीवी की टीम ने दुर्ग जिले के मुरमुंदा पटवारी हल्के के चार गांव में ही करीब 500 एकड़ जमीनों के घोटाले का पर्दाफाश किया था. प्रशासन की जांच में पता चला कि मुरमुंदा के अलावा पाटन पटवारी हल्के के भी दो गांव मोतीपुर और सकरा में इसी तरह की गड़बड़ी की गई थी, जिसके बाद मुरमुंदा हल्का के दो पटवारी संस्पेंड कर दिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Durg: जमीन घोटाला मामले में बड़ा एक्शन, दो पटवारी सस्पेंड, 7 से अधिक पटवारियों का तबादला