CG Election 2025: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित मतदान! नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में इतने बूथ खास

Chhattisgarh Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में कुल 184 निकाय हैं. जिसमें 14 नगर निगम, 48 नगर पालिका परिषद और 122 नगर पंचायत है.नगर निगम के चुनाव EVM से और पंचायत चुनाव मतपेटी के माध्यम से होंगे. नगरीय निकाय में 1531 संवेदनशील और 132 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं. वहीं पंचायत आम निर्वाचन के मतदान के लिए कुल मतदान केन्द्र 31,041 निर्धारित किए गए हैं.जिनमें से 7,128 संवेदनशील और 2161 अतिसंवेदनशील हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CG Election 2025: निकाय और पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था

Critical Polling Stations in Chhattisgarh: नगरीय निकाय (Chhattisgarh Urban Body Elections) और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Chhattisgarh Panchayat Elections) को लेकर चुनावी का बिगुल बज चुका है. आगामी 11 फरवरी को नगरीय निकाय के चुनाव होने हैं. वहीं राजनांदगांव पुलिस रेंज में आने वाले जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत कई संवेदनशील (Sensitive Polling Stations) और अति संवेदनशील मतदान केंद्र (Susceptible Polling Stations) बनाए गए हैं. इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा खास व्यवस्था की गई है. राजनांदगांव रेंज में नगरीय निकाय के तहत 425 मतदान केंद्र और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 3235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

कैसी है तैयारी?

नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को लेकर लगातार प्रशासनिक तैयारी की जा रही है. पुलिस प्रशासन भी लगातार इसको लेकर तैयारी कर रहा है. राजनांदगांव पुलिस रेंज में चार जिले आते हैं. जिसमें राजनांदगांव जिला, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी और कवर्धा जिला शामिल है.

Advertisement
नगरीय निकाय चुनाव के तहत इन चारों जिलों में 425 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से एक भी संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्र नहीं हैं.

इसके साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को भी लेकर नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्रों में व्यवस्था की गई है, तीन चरणों में छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होगा, राजनांदगांव रेंज में इसको लेकर चारों जिलों में 3235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें राजनांदगांव जिले में कुल 1052 मतदान केंद्र हैं, जिनमें नक्सल प्रभावित संवेदनशील 45 मतदान केंद्र और नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील 58 मतदान केंद्र शामिल हैं.

Advertisement

पुलिस का क्या कहना है?

इसको लेकर राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक कुमार झा ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में खासकर नक्सल प्रभावित संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में व्यवस्था की गई है. निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव कराने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है, जिले में नक्सल प्रभावित संवेदनशील और अति संवेदनशील के साथ राजनीतिक संवेदनशील मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : CG Nikay Chunav: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने क्यों कहा- बसना नगर पंचायत में हुई बड़ी डील? जानिए यहां

यह भी पढ़ें : CG Election 2025: अटल विश्वास पत्र ! कांग्रेस ने BJP से पूछा सवाल, टीएस सिंह देव ने कहा- क्यों बदला नाम?

यह भी पढ़ें : Narmada Jayanti 2025: अमरकंटक में हंसराज रघुवंशी के भजनों की शाम, नर्मदा जयंती पर MP में होंगे कार्यक्रम

यह भी पढ़ें : World Cancer Day 2025: आयुष्मान भव: ! बलौदाबाजार के कैंसर मरीज की मुश्किलें हुई आसान, मिल रहा फ्री इलाज