CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जारी की चौथी सूची, अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को उतारा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने चौथी सूची जारी कर दी है. इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने राज्य के सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए . इस फाइनल लिस्ट में चार प्रत्याशियों के नाम हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने चौथी सूची जारी कर दी है. इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने राज्य के सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए . इस फाइनल लिस्ट में चार प्रत्याशियों के नाम हैं. सूबे की हाईप्रोफाइल सीट अंबिकापुर (Ambikapur) से पार्टी ने राजेश अग्रवाल (Rajesh Aggarwal) को टिकट दिया है तो बेमेतरा से दीपेश साहू पर पार्टी ने भरोसा जताया है.इसके अलावा बेलतारा से सुशांत शुक्ला और कसडोल से धनीराम धीवर को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर अपनी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.

Advertisement


बताया जा रहा है कि जातिगत समीकरण के कारण इन सीटों पर नामों के एलान में देरी हो रही थी.बता दें कि बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था. जिसके बाद दूसरी लिस्ट में 64 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी. तीसरी सूची में बीजेपी ने एक ही नाम जारी किया था. अंबिकापुर सीट पर जब पार्टी ने दूसरी और तीसरी लिस्ट में प्रत्याशी नहीं उतारे से टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) को लेकर तमाम कयास लगने शुरु हो गए. हालांकि राजेश अग्रवाल को उतार कर पार्टी ने  सारी अटकलों पर विराम लगा दिया. 

Advertisement

90 विधानसभा सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होना है. प्रदेश में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर होगा. इस दिन राज्य में 20 सीटों पर वोटिंग की जाएगी. वहीं बाकी सीटों पर 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा. आयोग ने ऐलान किया है कि 3 दिसंबर को मतगणना होगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: MP Election 2023 : कांग्रेस ने विरोध के बाद बदले चार नाम, नए उम्मीदवारों का किया ऐलान