Operation Sindoor: भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से पूरे देश को गर्व से भर दिया: डिप्टी सीएम विजय शर्मा

Operation Sindoor: छ्त्तीसगढ़ डिप्टी सीएम ने कहा कि, हमारे जांबाज़ जवानों ने जिस तरह दुश्मन के इरादों को नेस्तनाबूद किया है, वह हमारी सैन्य शक्ति और राष्ट्रीय संकल्प का प्रतीक है. बुधवार तड़के सेना ने पीओजेके में घुसकर 9 आतंकी ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त किया और 70 आंतकियों को मार गिराया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CG Deputy CM, Vijay Sharma, Operation Sindoor

Indian Army Air Strike: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए 25 भारतीय पर्यटकों का बदला लेने वाली भारतीय सेना की प्रसंशा करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सेना के अदम्य साहस और निर्णायक नेतृत्व ने आज ‘ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से पूरे देश को गर्व से भर दिया है.

छ्त्तीसगढ़ डिप्टी सीएम ने कहा कि, हमारे जांबाज़ जवानों ने जिस तरह दुश्मन के इरादों को नेस्तनाबूद किया है, वह हमारी सैन्य शक्ति और राष्ट्रीय संकल्प का प्रतीक है. बुधवार तड़के पीओजेके में घुसकर सेना ने 9 आतंकी ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त किया और 70 आंतकियों को मार गिराया. 

Army Air Strike: ऑपरेशन सिंदूर से डरा और सहमा पाकिस्तान, पाकिस्तानी एयर स्पेस में छाया सन्नाटा

लाइन ऑफ कंट्रोल पर हमला कर सेना ने आतंकी ठिकानों पर 70 आतंकियों को मार गिराया

गौरतलब है भारतीय सेना द्वारा बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयर स्ट्राइक किया और वहां मौजूद विभिन्न आतंकी संगठनों के आंतकी कैंप को नेस्तनाबूद कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत चलाए गए इस ऑपरेशन में लाइन ऑफ कंट्रोल पर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और 70 आतंकवादियों को मार दिया गया.

डिप्टी सीएम बोले, 'हमारी सेना ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा'

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस अभियान का नाम ‘सिंदूर' इसीलिए रखा गया है, क्योंकि यह उन बहनों के सम्मान और उनके अधिकार की पुनर्प्राप्ति का प्रतीक है. हमारी सेना ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा. यदि कोई भी देश या संगठन हमारे नागरिकों के विरुद्ध हिंसा का प्रयास करेगा, तो उसका परिणाम बहुत ही घातक होगा.

Advertisement

Operation Sindoor: धर्म पूछकर आतंकियों ने पहलगाम में जिसे मारी थी गोली, एयर स्ट्राइक के बाद पत्नी बोली, 'ले लिया बदला'

बकौल डिप्टी सीएम, सेना की कार्यवाही न सिर्फ एक जवाबी हमला है, बल्कि उन माताओं-बहनों के आंसुओं का प्रतिशोध है, जिनका सिंदूर पहलगाम जैसी नृशंस घटनाओं में मिटा दिया गया था. जब निर्दोष लोगों के सामने उनके पति, बेटे, भाई को गोलियों से छलनी किया गया, तब देश की आत्मा रो पड़ी थी. ‘ऑपरेशन सिंदूर' उस पीड़ा और व्यथा का प्रतिशोध है.

'PM मोदी, रक्षामंत्री और वीर सैनिकों को साहसी निर्णय और कार्रवाई के लिए नमन करता हूं'

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री और वीर सैनिकों को इस साहसी निर्णय और कार्रवाई के लिए नमन करता हूं. यह पूरा देश एकजुट होकर शहीदों के बलिदान को सलाम करता है, और माताओं-बहनों के सम्मान की रक्षा के इस संकल्प में पूरी तरह एकजुट है.

ये भी पढ़ें-Air Strike: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सेना का बड़ा खुलासा, सुबह 1 से 1ः30 के बीच पीओजेके में किया गया एयर स्ट्राइक

Advertisement