World Expo 2025: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय जापान दौरे पर है. जापान के आसोका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 के पहले दिन छत्तीसगढ़ पवेलियन लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. उद्घाटन वाले दिन कुल 22 हजार से अधिक दर्शक छत्तीसगढ़ पवेलियन में पहुंचे और छत्तीसगढ़ की विरासत, उद्योग और पर्यटन की अनूठी झलक का अनुभव किया.
पैवेलियन में दिखा संस्कृति, उद्योग और अवसरों का संगम
छत्तीसगढ़ पवेलियन को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि यह आगंतुकों को एक जीवंत अनुभव प्रदान करता है, जिसमें छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक समृद्धि, औद्योगिक शक्ति और पर्यटन की संभावनाओं को सुंदर रूप से पिरोया गया है. यह वैश्विक दर्शकों को छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराता है.
पवेलियन में दिखी छत्तीसगढ़ की पर्यटन और विरासत की छटा
ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 के पहले दिन पैवेलियन में छत्तीसगढ़ की धरती की सुंदरता और धरोहर को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया है. पवेलियन में नवा रायपुर, देश का पहला ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, जिसे निवेश और औद्योगिक प्रगति के लिए तैयार किया गया है, यहाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहा.
ये भी पढ़ें-Sahara India Fraud: निवेशकों से धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार हुआ सहारा इंडिया का रीजनल मैनेजर, 2003 में सीहोर में दर्ज हुआ था FIR
चर्चा में 8वीं शताब्दी ईस्वी से जुड़ा विशाल बौद्ध स्थल सिरपुर
छत्तीसगढ़ पैवेलियन में 8वीं शताब्दी ईस्वी से जुड़ा विशाल बौद्ध स्थल सिरपुर को प्रदर्शित किया गया. सिरपुर बौद्ध स्थल भारत और जापान की सांस्कृतिक विरासत के जुड़ाव और सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विरासत का परिचायक है. यह बुद्ध के विचारों और शिक्षाओं से प्रेरित होकर शांति, समावेश और सतत विकास के साझा मूल्यों को आगे बढ़ाता है
औद्योगिक शक्ति और लॉजिस्टिक हब के रूप में छत्तीसगढ़
पैवेलियन में छत्तीसगढ़ की रणनीतिक भौगोलिक स्थिति पर विशेष बल दिया गया है. राज्य की केंद्रीय स्थिति और मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क, विनिर्माण, वस्त्र, आईटी/आईटीईएस, इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रामोद्योग जैसे क्षेत्रों में हो रही प्रगति को पैवेलियन में प्रदर्शित किया गया है, जो वैश्विक निवेशकों के लिए राज्य को निवेश के लिए प्रेरित करता है.
ये भी पढ़ें-Gang War: दमोह बस स्टैंड पर सरेराह गैंगवार, दिनदहाड़े लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े लोग, सामने आया सीसीटीवी वीडियो
ये भी पढ़ें-Viral News: स्कूल पहुंचने के लिए यहां हर रोज खतरों से खेलते हैं मासूम, जान हथेली में लेकर पढ़ने जाते हैं School
छत्तीसगढ़ पैवेलियन का मुख्य आकर्षण रहा कोसा सिल्क
छत्तीसगढ़ की पहचान उसकी लोककला और हस्तशिल्प में भी झलकती है. बस्तर की ढोकरा कला, 4,000 वर्ष पुरानी जीआई टैग प्राप्त धातु शिल्प अपने अनगढ़ सौंदर्य और मौलिकता से सबको आकर्षित करती है. वहीं छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक आत्मा कोसा सिल्क मुख्य आकर्षण रहा, जिसे राज्य के एंथरेया मायलिट्टा रेशमकीट से तैयार किया जाता है.
वैश्विक मंच पर छत्तीसगढ़ पैवेलियन की दमदार उपस्थिति
गौरतलब है वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ पैवेलियन की शानदार शुरुआत और रिकॉर्डतोड़ दर्शक संख्या ने आने वाले सप्ताह की दिशा तय कर दी है. यह पैवेलियन न केवल सांस्कृतिक विविधता का उत्सव है, बल्कि छत्तीसगढ़ को सतत औद्योगिक प्रगति और वैश्विक निवेश अवसरों के उभरते केंद्र के रूप में स्थापित करता है.