CG Scam News: बलरामपुर (Balrampur) जिले में पुलिस (CG Police) ने पिछले 1 साल से शासकीय दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा (Fake Document) कर 8 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि का गबन करने के मामले में तत्कालीन जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) क्रमांक 2 रामानुजगंज के एसडीओ (SDO) व प्रभारी कार्यपालन अभियंता संजय ग्रायकर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, आरोपी धोखाधड़ी के घटना को अंजाम देने के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसे एक साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
क्या है मामला?
ये पूरा मामला जिले की रामानुजगंज में संचालित जल संसाधन विभाग क्रमांक 2 का है, जहां साल 2023 में कार्यपालन अभियंता एनसी सिंह ने रामानुजगंज थाना पहुंचकर लिखित आवेदन के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी थी कि तत्कालीन एसडीओ व प्रभारी कार्यपालन अभियंता संजय ग्रायकर उनके अनुपस्थिति में भू अर्जन की शासकीय राशि को अपने विभाग के ही सहकर्मी कर्मचारियों के सहयोग से करीब 8 करोड़ 87 लाख 54 हजार 524 रुपए को सरकारी दस्तावेजों में कूट रचना कर अपने निजी संबंधियों एवं ठेकेदारों को बगैर कार्य किया भुगतान किया गया है.
वहीं पुलिस ने अब जाकर आरोपी को रायगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ में आरोपी ने घटना में संलिप्ता को स्वीकार किया है, फिलहाल सरकारी राशि गबन मामले में विभिन्न धाराएं लगाकर आरोपी को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : High Court ने घरौंदा सेंटर्स की बदहाली पर दिखायी सख्ती, इंस्पेक्शन के दिए आदेश
यह भी पढ़ें : भिंड में अफसरों की लापरवाही से फसल बर्बाद, किसानों की गुहार- मुआवजा नहीं मिला तो भूखे मर जाएंगे
यह भी पढ़ें : Human Rights Day 2024: खास व्यक्ति ही नहीं, हर कोई मांग सकता है शरण, क्या कहते हैं मानवाधिकार?
यह भी पढ़ें : नीट पर MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, PG 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया रद्द, अब नए सिरे से बनेगी मेरिट लिस्ट