विज्ञापन

CGPSC Scam: 3 दिन की CBI रिमांड पर भेजे गए पांचों आरोपी, अपने बच्चों और रिश्तेदारों को दी थी नौकरियां

CGPSC Accused on CBI Remand: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) घोटाला मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व अधिकारियों समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक, रिटायर्ड आईएएस जीवनलाल ध्रुव, उनके बेटे सुमित ध्रुव, निशा कोसले और दीपा आदिल शामिल हैं.

CGPSC Scam: 3 दिन की CBI रिमांड पर भेजे गए पांचों आरोपी, अपने बच्चों और रिश्तेदारों को दी थी नौकरियां

CGPSC Scam Update: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) घोटाला मामले में गिरफ्तार हुए 5 आरोपियों को तीन दिन (22 सितंबर तक) की CBI रिमांड पर भेज दिया है. सीबीआई ने पांचों आरोपियों को शुक्रवार को ही गिरफ्तार किया था. इनमें दो पूर्व अधिकारी भी शामिल हैं, जो CGPSC में ही थे. बाकी तीनों आरोपी भी अफसरों के परिजन हैं. रिमांड पर लेने के बाद आरोपी से पूछताछ में 2020 और 2021 की भर्ती परीक्षाओं में धांधली और साजिश को बेनकाब किया जा सकेगा.

गिरफ्तार आरोपियों में ये नाम शामिल

  • जीवन किशोर ध्रुव – तत्कालीन सचिव, CGPSC
  • आरती वासनिक – तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक, CGPSC
  • सुमित ध्रुव – डिप्टी कलेक्टर (सचिव के बेटे)
  • मिषा कोसले – डिप्टी कलेक्टर (तत्कालीन चेयरमैन के भाई की बहू)
  • दीपा आदिल – जिला आबकारी अधिकारी (तत्कालीन चेयरमैन के भाई की बहू)

अधिकारियों ने अपने बच्चों और रिश्तेदारों को पास कराया

सीबीआई ने जुलाई 2024 में छत्तीसगढ़ सरकार की सिफारिश पर यह केस दर्ज किया था. आरोप है कि तत्कालीन चेयरमैन, सचिव और अन्य अधिकारियों ने अपने बेटे-बेटियों और रिश्तेदारों को पास कराने के लिए पूरी भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की. CGPSC 2021 में लगभग 1.29 लाख उम्मीदवार प्री-परीक्षा में बैठे थे.

170 उम्मीदवारों को हुआ चयन

इनमें से 2548 पास हुए, फिर 509 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा पास की और इंटरव्यू के लिए बुलाए गए. आखिर में 170 उम्मीदवारों का चयन हुआ, जिनमें कई बड़े अफसरों के रिश्तेदार थे. इस केस में पहले ही तत्कालीन चेयरमैन, डिप्टी कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन और 5 अन्य उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सभी आरोपी इस वक्त न्यायिक हिरासत में हैं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में करोड़ों की GST चोरी का खुलासा, 170 से अधिक बोगस फर्म बनाकर किया खेल; घर से कैश और सोना जब्त

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close