Durg: महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव संदिग्ध हालत में बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Durg Latest News: दुर्ग पुलिस ने मंगलवार को महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया है. पुलिस को उनका शव एक फार्म हाउस के कुंए से मिला है. बताया जा रहा कि मृतक फार्म हाउस में चौकीदारी का काम करता था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पुलिस (Durg Police) ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले (Mahadev Betting App Scam) में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव (Dead Body Recovered) एक कुंए से संदिग्ध हालत (suspicious condition) में बरामद किया है. यह मामला अण्डा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां पुलिस को अछोटी गांव के एक फार्म हाउस के कुएं में एक बुजुर्ग का शव तैरते हुए मिला. बुजुर्ग की शिनाख्त करने पर उसकी पहचान सट्टेबाजी ऐप मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता सुशील दास के रूप में हुई. सुशील दास फार्म हाउस में चौकीदारी का काम करता था.

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से मृतक का शव बाहर निकाला. पुलिस को मृतक के शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. बताया जा रहा है कि बेटे की गिरफ्तारी के बाद से वह काफी दिनों से परेशान था और शराब पी रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

आत्महत्या की जताई जा रही आशंका

जानकारी के मुताबिक असीम दास के पिता सुशील दास करीब पांच साल से अण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम अछोटी में रूपेश गौतम के फॉर्म हाउस में चौकीदारी का काम करते थे. वह फार्म हाउस में बने कमरे में ही रहते थे. सोमवार की रात वह घर से फॉर्म के लिए निकले थे लेकिन फॉर्म हाउस नहीं पहुंचे. जिसके बाद फॉर्म हाउस में काम करने वाले अन्य लोगों ने उनकी तलाश की तो, फॉर्म हाउस में मौजूद कुएं में सुशील दास का शव मिला. आशंका जताई जा रही है कि सुशील दास ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की है.

Advertisement

बेटे की गिरफ्तारी से परेशान था मृतक

बता दें कि मृतक सुशील दास के बेटे असीम दास के घर पर 2 नवम्बर को ईडी की टीम ने दबिश दी थी. जहां से ईडी की टीम ने 5 करोड़ से अधिक की रकम बरामद किया था. जिसके बाद ईडी ने असीम को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक अपने बेटे की गिरफ्तारी के बाद से काफी परेशान था.

Advertisement

ये भी पढ़ें - बस्तर के जंगल में मिला 5 किलो का कुकर बम, नए जमाने का यह हथियार कितना खतरनाक?

जांच में जुटी पुलिस

मामले में अण्डा थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि ग्रामीणों से कुएं में शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ग्रामीण और सुशील दास के सहकर्मियों से पूछताछ में जुट गई है. पुलिस को जानकारी मिली है कि बेटे असीम दास की गिरफ्तारी के बाद मृतक काफी परेशान था.

ये भी पढ़ें - राजगढ़ : बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची, CM शिवराज ने भेजी NDRF की टीम, रेस्क्यू शुरू

Topics mentioned in this article