नए साल पर BJP विधायक ने आदिवासी बच्चों का कर दिया मुंडन , अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा नेताजी का वीडियो

BJP MLA Rajkumar Toppo: दरअसल, भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो नया वर्ष मनाने के लिए विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्र के विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा और मांझी समुदाय के बीच पहुंचे थे और हाथों में थामे सेविंग मशीन से विधायक ने किसी के सिर का बाल काटा तो किसी के सिर के पूरे बाल निकाल दिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BJP MLA Rajkumar Toppo

MLA Shaved Hair: आदिवासी बहुल सरगुजा जिले के सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के दौरे पहुंचे और वहां पहुंचकर भाजपा विधायक टोप्पो आदिवासियों बच्चों के सिर का काटन लगे. हाथों में सेविंग लिए आदिवासी बच्चों सिर का बाल निकालते हुए विधायक का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर विधानसभा क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है.

Gold In India: भारत में इनके पास है 24 हजार टन गोल्ड? दुनिया का 11 फीसदी सोना!

दरअसल, भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो नया वर्ष मनाने के लिए विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्र के विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा और मांझी समुदाय के बीच पहुंचे थे और हाथों में थामे सेविंग मशीन से विधायक ने किसी के सिर का बाल काटा तो किसी के सिर के पूरे बाल निकाल दिए.

आदिवासी बच्चों का बाल काटकर नए साल की शुरूआत

रिपोर्ट के मुताबिक आदिवासी बच्चों के सिर बाल काटने के बाद जारी एक बयान में सीतापुर से बीजेपी विधायक राजकुमार टोप्पो कहा कि प्रदेश में विष्णु देव साय सरकार बनने के बाद संकल्प लिया है कि कुछ सालों में दूरस्थ अंचल के आदिवासी समाज के विकास के लिए काम करेंगे, जिसकी शुरूआत नए साल में उन्होंने उनके बाल काटकर किए हैं.

भारतीय सेना में सेवा देने के बाद राजनीति में आए टोप्पो

विधायक रामकुमार टोप्पो का अंदाज इसलिए भी अलग है, क्योंकि राजनीति में आने से पहले विधायक टोप्पो भारतीय सेना में सेवा दे रहे थे और करीब 20 वर्षों तक सेवा देने के बाद अपने उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और 2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनकर विधानसभा में पहुंचे थे.

Advertisement

आदिवासियों को मुख्य धारा में लाने का किया संकल्प 

बीजेपी विधायक राजकुमार टोप्पो ने आदिवासी बच्चों के सिर का बाल काटने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, यह मत समझिए कि हम केवल आदिवासी समाज के बच्चों के बाल काट रहे हैं, बल्कि हम विशेष पिछड़ी जनजाति के बच्चों का भविष्य गढ़ रहे हैं. टोप्पो ने आदिवासी क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए राजनीति में आने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें-Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की लाइफ गार्ड करेंगी भोपाल निर्मित ये खास बोट, प्रयागराज में 6 घाटों पर होंगी तैनात

Advertisement