Former Sarpanch Murder: नक्सलियों के खिलाफ जारी एंटी नक्सल ऑपरेशन का असर है कि अब नक्सली अपनी बौखलाहट नहीं छुपा पा रहे हैं और फजीहत छुपाने के लिए कायराना हरकत पर उतर आए हैं. मंगलवार को बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक ऐसा ही कारनामा किया और कावरगट्टा गांव के एक पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी है.
ये भी पढ़ें-फेफड़ों ने खोला 'राज' की हत्या का राज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया, ऐसे बेनकाब हुआ साजिशकर्ता?
पहले भी पूर्व सरपंच भीमा मडकम पर हमला कर चुके हैं नक्सली
रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व सरपंच भीमा मडकम मंगलवार को पामेड़ थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव लौटे थे, जहां उनकी हत्या कर दी गई. बताया जाता है नक्सली पहले भी भीमा मडकम पर हमला कर चुके है, लेकिन सुरक्षित बच गया था, लेकिन इस बार भीमा को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा और बचेली से लौटते ही उसे पकड़ लिया और सरेआम उसकी हत्या को अंजाम दिया.
2025 में 256 नक्सली मारे गए,1500 से अधिक कर चुके हैं सरेंडर
गौरतलब है केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त अभियान में अकेले 2025 में 256 नक्सली मारे जा चुके हैं, जबकि 1500 से अधिक नक्सलियों ने सरेंडर के आगे सरेंडर कर चुके हैं. नक्सली छत्तीसगढ़ सरकार के आकर्षक पुनर्वास नीति और नक्सली सगंठनों के लगातार हो नेटवर्क को देखते हुए मुख्यधारा से लगातार जुड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-प्रेमी की बाहों में देख लिया था, इसलिए कलयुगी मां ने मासूम बेटे को मार डाला, अब कोर्ट ने सुनाई सजा
बेहद नजदीक है नक्सलियों को छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेंकने की तारीख
गौरतलब है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को उखाड़ फेंकने की तारीख मार्च, 2026 तय की है. मार्च महीने तक नक्सल उन्मूलन के लिए जारी एंटी नक्सल ऑफरेशन का असर है कि लगातार नक्सली सरेंडर कर रहे हें या मुठभेड़ में मारे जा रहे है. सुरक्षा बलों के नकेल का असर है कि नक्सली संगठन अब बुरी तरह से कमजोर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-Naxalites Surrendered: नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता, बलदेव औऱ मंजू सहित कुल 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर