विज्ञापन

CBN Action: सीक्रेट चैंबर में छिपा रखा था इतना 'नशा', नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई में ये मिला, एक गिरफ्तार

Doda Chura Smuggling: नारकोटिक्स विभाग का एक्शन दर्शाता है है कि तस्करी की इस चेन को तोड़ने के लिए लगातार निगरानी और खुफिया कार्रवाई जारी रहेगी.

CBN Action: सीक्रेट चैंबर में छिपा रखा था इतना 'नशा', नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई में ये मिला, एक गिरफ्तार
CBN Action: सीक्रेट चैंबर में छिपा रखा था इतना 'नशा', नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई में ये मिला, एक गिरफ्तार

Central Narcotics Bureau Action: नारकोटिक्स विभाग की केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की मध्यप्रदेश इकाई ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर एक और बड़ी चोट की है. सीबीएन टीम ने 1736.950 किलो डोडाचूरा (पॉपी स्ट्रॉ) बरामद किया, जिसे एक अशोक लीलैंड कंटेनर ट्रक के विशेष रूप से बनाए गए गुप्त चैम्बर में छिपाकर रखा गया था. इस कार्रवाई में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है. इस ताजा बरामदगी ने एक बार फिर साबित किया है कि तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाकर नशे का कारोबार जारी रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन विभाग की सतर्कता के चलते उनकी योजनाएं नाकाम हो रही हैं.

ऐसे हुई कार्रवाई

सीबीएन को गुप्त सूचना मिली थी कि राजस्थान नंबर का एक कंटेनर ट्रक भीलवाड़ा क्षेत्र से जोधपुर की ओर बड़ी मात्रा में डोडाचूरा लेकर जा रहा है. सूचना के आधार पर सीबीएन की रोकथाम टीम ने 21 सितंबर की रात से संदिग्ध मार्गों पर निगरानी तेज कर दी. अगले दिन यानी 22 सितंबर की सुबह पाली–भीलवाड़ा रोड पर ट्रक को रोका गया.

नारकोटिक्स विभाग का एक्शन दर्शाता है है कि तस्करी की इस चेन को तोड़ने के लिए लगातार निगरानी और खुफिया कार्रवाई जारी रहेगी.

हाल के महीनों में सीबीएन ने डोडाचूरा और अफीम तस्करी के कई बड़े मामलों में जब्ती की है. पहली नजर में कंटेनर खाली दिखा, लेकिन जब बारीकी से तलाशी ली गई तो उसमें बने विशेष गुप्त चैम्बर से 1736.950 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ. बरामदगी के बाद मौके पर ही कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई और नशीला माल व ट्रक जब्त कर लिया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आगे की जांच जारी है.

क्या है डोडाचूरा?

डोडाचूरा (पॉपी स्ट्रॉ) अफीम की फसल से प्राप्त होने वाला नशीला पदार्थ है, जिसका अवैध इस्तेमाल नशे के रूप में किया जाता है. नीमच, मंदसौर और राजस्थान का चित्तौड़गढ़–भीलवाड़ा इलाका लंबे समय से अफीम और उससे जुड़े उत्पादों की अवैध तस्करी के लिए कुख्यात रहा है. ऐसे में सीबीएन की यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2025: दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, मंत्र से आरती तक सब कुछ जानिए यहां

यह भी पढ़ें : e-Governance Award: पेपरलेस व फेसलेस रजिस्ट्रेशन, MP के सम्पदा 2.0 पोर्टल को मिला ई-गवर्नेंस अवार्ड

यह भी पढ़ें : CG News: मुकेश मर्डर के आरोपी सुरेश चंद्राकर की जमानत याचिका खारिज; जानिए हाईकोर्ट ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : OBC Reservation: 27% ओबीसी रिजर्वेशन पर सुप्रीम कोर्ट की लगातार सुनवाई; CM मोहन ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण पर ये कहा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close