विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2024

भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल उड़ीसा से पहुंचेगी रायगढ़, सचिन पायलट ने कार्यक्रम को लेकर दी जानकारी

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल उड़ीसा से रायगढ़ पहुंचेगी. दोपहर 12 बजे रायगढ़ के रेगांरपाली चेक पोस्ट में प्रवेश करेगी. रायगढ़ जिले में यात्रा के प्रवेश के बाद दो दिनों तक यात्रा को विराम दिया गया है. राहुल गांधी की अगुवाई में यात्रा के प्रवेश के बाद राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. 11 फरवरी को यात्रा की फिर शुरुआत होगी जो चार दिनों तक छ्त्तीसगढ़ में रहेगी.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल उड़ीसा से पहुंचेगी रायगढ़, सचिन पायलट ने कार्यक्रम को लेकर दी जानकारी

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल उड़ीसा से रायगढ़ पहुंचेगी. दोपहर 12 बजे रायगढ़ के रेगांरपाली चेक पोस्ट में प्रवेश करेगी. रायगढ़ जिले में यात्रा के प्रवेश के बाद दो दिनों तक यात्रा को विराम दिया गया है. राहुल गांधी की अगुवाई में यात्रा के प्रवेश के बाद राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. 11 फरवरी को यात्रा की फिर शुरुआत होगी जो चार दिनों तक छ्त्तीसगढ़ में रहेगी और 14 फरवरी को यात्रा बलरामपुर जिले से झारखंड में प्रवेश करेगी. न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुंच कर रायगढ़ रवाना हो चुके हैं. सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा

राहुल गांधी जी की यात्रा बहुत कामयाब यात्रा चल रही है. न्याय यात्रा कल उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी. उनके आगमान के लिए हम पहुंच रहे हैं. यात्रा में एक राज्य के दूसरे राज्य पहुंचती है... तब हम फ्लैग चेंज करते हैं वह कल चेंज होगा और 2 दिन का विश्राम है और उसके बाद 11 तारीख से फिर यात्रा शुरू होगी और पूरी पार्टी इसके लिए तैयार है और पूरे यात्रा का रूट हम देख चुके हैं. राहुल गांधी लगातार लोगों से मिलेंगे किसानों से नौजवानों से आदिवासियों से मुलाकात करेंगे. इससे यात्रा का लाभ पार्टी और समाज को मिलेगा और देश में एक क्रांति के तौर पर यात्रा है. 13 तारीख को अंबिकापुर में एक बड़ी सभा प्रस्तावित है जिसमें खरगे जी राष्ट्रीय अध्यक्ष का आना प्रस्तावित है संपूर्ण प्रदेश के तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. 

सचिन पायलट 

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कांग्रेस 

जानिए कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का रूट

• 8 तारीख को भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायगढ़ पहुंचेगी जहां झंडा आदान प्रदान होगा और आमसभा होगी.

• दो दिन के विश्राम बाद 11 फरवरी को भारत जोड़ो यात्रा विश्राम के बाद दोबारा शुरू होगी. 

• दर्रामुड़ा से महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल के लिए बस द्वारा 7 किलोमीटर यात्रा आगे बढ़ेगी.

• महात्मा गांधी प्रतिमा से यात्रा डेढ़ किलोमीटर पैदल चल के बस स्टैंड चौक रायगढ़ पहुंचेगी जहां राहुल गांधी एक आम सभा को संबोधित करेंगे.

• बस स्टैंड रायगढ़ से यात्रा नहरपाली खरसिया तक 25 किमी बस से आगे बढ़ेगी. 

• नहरपाली खरसिया रोड में पत्रकार वार्ता होगी.

• नहरपाली से चपले चौक तक 4 किमी पैदल यात्रा होगी. 

• चपले चौक से राजापुर चौक तक 25 किमी तकः पैदल यात्रा. 

• अग्रसेन चौक शक्ति में आम सभा के बाद भाईस्मा तक 35 किलोमीटर की बस यात्रा होगी. 

• 12 फरवरी को भेसमा से यात्रा शुरू होगी यात्रा 12किमी बस से चलकर सीतामढ़ी पहुंचेगी. 

• ट्रांसपोर्ट नगर छुरी कटघोरा चौक कोरबा में आम लोगों से भेंट और मुलाकात के बाद बरपाली गौसिया चोटिया से सूरजपुर जिले यात्रा पहुंचेगी. 

• 13 फरवरी को यात्रा शिवनगर से रामगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी उसके बाद रामगढ़ खाटूपारा चौक कला केंद्र अम्बिकापुर होते हुए बलरामपुर यात्रा पहुंचेगी. 

• 14 फरवरी को बलरामपुर से यात्रा आगे बढ़ेगी और रामानुजगंज होते हुए झारखंड में प्रवेश करेगी. 

यह भी पढ़ें : दीपावली के नाम पर दिये स्टे ने हरदा में कई घरों के चिराग बुझाए, जांच में उठे 11 सवाल फिर भी मिली सरकारी स्वीकृति


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close