
ASI Transfer List: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के एसएसपी रामकृष्ण साहू एक्शन मोड में हैं. उन्होंने पुलिस विभाग में एक बार फिर से सर्जरी करते हुए 6 एएसआई का ट्रांसफर कर दिया है. ये कार्रवाई एसएसपी ने शिकायत और NDTV की खबर के बाद की है. एक दिन पहले यहां 164 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल का ट्रांसफर किया गया था. पुलिस विभाग में हो रहे इस बड़े फेरबदल के बाद हड़कंप मच गया है.
Transfer: पुलिस विभाग में भारी फेरबदल, 164 कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर, 8 लाइन भेजे गए
ये आरोप लगे थे
दरअसल संबलपुर चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार क्षत्रिय के ऊपर ग्रामीणों ने आरोपी को जानबूझकर भगाने का आरोप लगाया था. इसकी शिकायत पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के निवास पहुंचकर की और न्याय दिलाने के लिए गुहार लगाई थी. इस खबर को NDTV ने भी प्रमुखता से दिखाई थी. इसके बाद एसएसपी एक्शन मोड में आए और चौकी प्रभारी को हटाने की कार्रवाई कर दी.
इनका भी हुआ ट्रांसफर
एएसआई कृष्ण कुमार क्षत्री को संबलपुर के चौकी प्रभारी से हटाकर बेमेतरा थाना भेजा गया है. नांदघाट थाना के एएसआई को संबलपुर का चौकी प्रभारी बनाया गया है. थाना चंदनु में पदस्थ एएसआई राजेश कुमार ठाकुर को थाना नांदघाट, साजा के एएसआई टुमनलाल चतुर्वेदी को चंदनु थाना, पुरुषोत्तम लाल कुलार्य को थाना खम्हरिया से बेरला और भनुप्रताप पटेल को थाना बेरला से थाना खम्हरिया ट्रांसफर किया गया है.
ये भी पढ़ें "लाल आतंक" के छंटने लगे बादल, अब हुई नई शुरुआत, यहां वाटर टूरिज्म का आनंद ले सकेंगे पर्यटक