विज्ञापन

Balrampur News: थाने में युवक की मौत के बाद भारी हंगामा, पुलिस की गाड़ियों पर पथराव

Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में थाने में एक युवक की कथित मौत के बाद गुरुवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने थाने में पथराव भी किया. इस बीच पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े. 

Balrampur News: थाने में युवक की मौत के बाद भारी हंगामा, पुलिस की गाड़ियों पर पथराव

Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में थाने में एक युवक की कथित मौत के बाद गुरुवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने थाने में पथराव भी किया. इस बीच पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े. 

जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाने में बुलाए गए अस्पताल के प्यून ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने जमकर हंगामा किया, पथराव किया और पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की. 

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम में पदस्थ एक पियून सिटी कोतवाली थाने के वॉशरूम में गमछे के फंदे से लटका मिला. इसकी जानकारी जैसे ही स्वास्थ विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और उनके परिजनों को लगी तो वे थाने पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. थाने में जमकर हंगामा करते हुए उन्होंने तोड़फोड़ की और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. 

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत संतोषी नगर के स्थानीय निवासी गुरुचरण मंडल जोकि बलरामपुर स्वास्थ्य विभाग एनएचएम में पियून के तौर पर पदस्थ था. सूत्रों के अनुसार, मृतक युवक की पत्नी एक महीने से गायब थी. इसी मामले पर पूछताछ के लिए मृतक और उसके पिता को कोतवाली पुलिस ने आज बुलाया था. इसी दौरान मृतक युवक थाने के वॉशरूम में गया और गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस बात की सूचना जैसे ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को लगी तत्काल थाना कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया. कुछ देर बाद बड़ी संख्या में मृतक के परिजन और ग्रामीण भी वहां पहुंचे और पुलिस कस्टडी में आत्महत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया.

एनएचएम के डीपीएम ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

मृतक युवक गुरु चरण की मौत की खबर की जानकारी जैसे ही एनएचएम विभाग को लगी तत्काल एनएचएम के कर्मचारी एवं मुख्य अधिकारी डीपीएम स्मृति एकका मौके पर पहुंची और पुलिस वालों से बातचीत की. लेकिन पुलिस वाले कुछ भी कहने से बचते नजर आए. वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि जिस वक्त युवक ने फांसी लगाया पुलिस कर क्या रही थी. मामले पर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. 
 

ये भी पढ़ें- बलरामपुर लूट कांड का पर्दाफाश करने वाले पुलिसवालों का सम्मान, मंत्री ने कह दी बड़ी बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
CG New Rail Line: डोंगरगढ़ से कटघोरा तक बिछेगी रेल लाइन, 300 करोड़ रुपये मंजूर
Balrampur News: थाने में युवक की मौत के बाद भारी हंगामा, पुलिस की गाड़ियों पर पथराव
Chhattisgarh Teachers Protest Know What Are Their Demands
Next Article
शिक्षकों की हड़ताल से छत्तीसगढ़ के स्कूल बंद ! सरकार के सामने रखी ये मांगें
Close