Rape Accused Delivery Boy: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 11वीं क्लास की एक छात्रा को शादी का झांसा देकर जबरन यौन संबंध बनाने वाले एक डिलीवरी बॉय को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया और पूछताछ में उसने जुर्म कबूल लिए, जिसके बाद उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें-वीडियो में ASI ने ऐसा क्या कहा कि चली गई नौकरी, शराब के नशे में दोस्तों के साथ किया था बड़ा खुलासा!
शादी करूंगा कह कर आरोपी ने पीड़िता के साथ बार-बार बनाए,यौन संबंध
पीड़िता ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि शादी करूंगा कह कर आरोपी ने उसके साथ जबरन यौन संबंध बनाए और फिर बार-बार यौन संबंध बनाता रहा, लेकिन शादी की बात पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने लगा. इससे परेशान होकर पीड़िता आरोपी के खिलाफ थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
हिरासत में पूछताछ में डिलीवरी बॉय ने स्वीकार किया जुर्म
डिलीवरी बॉय के खिलाफ थाने में पहुंचकर पीड़िता ने दुष्कर्म रिपोर्ट दर्ज कराई
मामला कुसमी थाना क्षेत्र का है. पीड़िता की उम्र 17 यानी नाबालिग है, जो 11वीं क्लास में पढ़ती है. आरोपी डिलीवरी बॉय के खिलाफ पीड़िता खुद थाने में पहुंचकर दुष्कर्म की लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई. पीड़िता ने बताया कि थोड़ी सी जान-पहचान के बाद आरोपी ने उसे खटीमा कोंबो जंगल में बुलाकर ले गया, जहां उसने उसके साथ जबरन संबंध बनाए.
ये भी पढ़ें-“पापा, मैं ठीक हो जाऊंगी ना?” बेटी के सवालों से लाचार पिता की मदद के लिए सरकार ने बढ़ाया हाथ!
ये भी पढ़ें-'जज को कानून का ज्ञान नहीं, उन्हें ट्रेनिंग की जरूरत', सिविल जज की योग्यता पर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी
आरोपी ने जंगल में मिलने बुलाया और पीड़िता के साथ जबरन यौन संबंध बनाए
ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी बॉय राहुल गुप्ता पीड़िता को पसंद करता था और दोनों के बीच कई बार मुलाकात हुई थी. दोनों फोन पर एकदूसरे से बातचीत भी करते थे. एक शाम आरोपी पीड़िता को कुछ पर्सनल बात बताने के लिए जंगल में मिलने बुलाया और शादी करूंगा कहकर जंगल में पीड़िता के साथ यौन संबंध बनाए, लेकिन बाद में मुकर गया.
शादी की बात कहने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देता था आरोपी
पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने शादी करूंगा कहकर बार-बार उसके साथ यौन संबंध बनाए. लंबा समय बीतने के बाद पीड़िता जब शादी की बात पर अड़ गई, तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया और पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने लगा. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके साथ गाली-गलौज भी करता था.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में सोते-सोते बह गए आधा दर्जन लोग, अचानक आई बाढ़ में डूबने से 4 लोगों की मौत, 3 अभी भी लापता
हिरासत में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया
हारकर पीड़िता आरोपी की शिकायत लेकर खरकर थाने पहुंची और आप बीती सुनाते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई. कुसमी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कोरबा से हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार कर लिया.