Balodabazar: यहां मौके पर ही निपटा दी गई 1.79 लाख लोगों की समस्याएं, 25 दिनों में लगेंगे 77 शिविर 

Sushasan Tihar: सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से शुरू हो रहा है.बलौदा बाजार जिले में आज से 77 स्थानों पर समाधान शिविर लगेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sushasan Tihar 3rd Phase: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में सुशासन तिहार 2025 का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है. इस चरण में जिले के पांचों ब्लॉक और नगरीय निकायों में कुल 77 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे. यह शिविर 5 मई से 30 मई तक चलेंगे. इन शिविरों में आम नागरिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उनके आवेदनों का मौके पर निराकरण भी किया जाएगा.

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि सुशासन तिहार के पहले चरण में जिलेभर से अब तक कुल 2 लाख 39 हजार 6 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें से 1 लाख 79 हजार 489 आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण और सकारात्मक निराकरण किया जा चुका है. 

प्राप्त आवेदनों में से सर्वाधिक लगभग 63 हजार आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े हैं। इसके अलावा राशन कार्ड, महतारी वंदन योजना, उज्ज्वला योजना, पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व और कृषि विभाग से संबंधित बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें 

ग्रामीण क्षेत्रों में 50 और निकाय क्षेत्रों में 27 शिविर 

कलेक्टर ने बताया कि तीसरे चरण में जिले के 5 विकासखंडों के तहत प्रत्येक जनपद पंचायत क्षेत्र में 10-10 ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही नगरीय निकायों में 27 शिविर आयोजित किए जाएंगे. इन शिविरों में नगर पालिका बलौदा बाजार में 4, भाटापारा में 5, सिमगा में 3 और नगर पंचायत पलारी, कसडोल, रोहांसी, लवन और टुंड्रा में 3-3 समाधान शिविर लगाए जाएंगे.

Advertisement

समाधान के साथ सामग्री का होगा वितरण 

शिविरों में जिला और विकासखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे जो आवेदनों की स्थिति की जानकारी देंगे और तत्काल निराकरण सुनिश्चित करेंगे. साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के अंतर्गत सामग्री का वितरण, प्रमाण पत्र और अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे. हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदन फॉर्म भी शिविर में उपलब्ध रहेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें रेप से दोबारा प्रेग्नेंट हुई युवती, गुस्साए लोगों ने युवक को जूतों की माला पहनाई और पीटते हुए लेकर आए थाने

शिविरों में जनप्रतिनिधि करेंगे संवाद 

कलेक्टर सोनी ने बताया कि इन शिविरों में औचक मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्रीगण, सांसद और विधायक भी शामिल होकर आम जनता से सीधे संवाद करेंगे. विकास कार्यों का निरीक्षण कर फीडबैक लेंगे. कलेक्टर ने जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में भाग लेने और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने कहा है.

ये भी पढ़ें PM Awas Yojna: पीएम आवास निर्माण में बलौदा बाजार ने किया कमाल, प्रदेश में मिला ये स्थान 

ये भी पढ़ें गोठान बंद.. अब राज्य के हर ब्लॉक में बनेंगे गोधाम, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने बताई पूरी प्लानिंग 

Topics mentioned in this article