कुछ नहीं मिला तो बकरी चुरा गए चोर, 30 बकरियों पर हाथ साफ, अब CCTV फुटेज छान रही पुलिस

Chhattisgarh News in Hindi : त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के बीच इस तरह की चोरी पर आशंका ये भी जताई जा रही है कि चोरों ने इन बकरों की चोरी तमाम जगहों में चुनावी कार्यक्रमों के बाद होने वाली पार्टियों में खपाने के लिए किया होगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
कुछ नहीं मिला तो बकरी चुरा गए चोर, 30 बकरियों पर हाथ साफ, अब CCTV फुटेज छान रही पुलिस

Baloda Bazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जिले के भाटापारा थाना इलाके के सुरजपुरा गांव में कुछ ऐसा हुआ कि सब हैरान रह गए.  दरअसल, यहां एक किसान के घर से चोरों ने कई बकरियां और बकरे चोरी कर लिए. इस वारदात को चोरों ने इतनी सफाई से अंजाम दिया कि पीड़ित को सुबह तक इस चोरी की भनक तक नहीं लगी. चोरी की घटना के बाद गांव में नाराज़गी का माहौल है.  पीड़ित किसान ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है. इधर, पुलिस मुखबिर के साथ ही CCTV कैमरे के फुटेज के माध्यम से चोरों की तलाश कर रही है, हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ अंधेरे में ही चल रहे हैं.

रातों रात घर से गायब हुई बकरियां

मिली जानकारी के मुताबिक, सुरजपुरा गांव में मुन्ना वर्मा नाम का एक किसान रहता है. मुन्ना वर्मा खेती-किसानी के साथ-साथ बकरी पालन का कमा भी करता है. 28 जनवरी 2025 की शाम लगभग 5.30 बजे उसने रोज की तरह अपनी बकरियों और बकरों को घर के कोठे में बंद किया और सांकल लगाकर सुरक्षित कर दिया. रात 8 बजे भोजन करने के बाद वह खेतों की ओर घूमने चला गया. वहां से रात 10 बजे वापस लौटकर उसने अपनी सभी बकरियों को कोठे में सही-सलामत देखा और फिर अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह जब किसान सोकर उठा और कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो पाया कि दरवाजे पर बाहर से सांकल लगा हुआ था.

Advertisement

पौने दो लाख के मवेशी हुए गायब

किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे रातभर कमरे में बंद रखा था. किसी तरह खिड़की से बाहर निकलकर उसने दरवाजा खोला और जब कोठे में जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए. किसान ने पाया कि उसकी 14 बकरियां, 8 बकरे और 8 पठरू (बकरी के छोटे बच्चे) चोरी हो चुके थे. सभी जानवर विभिन्न रंगों के थे, जिनमें काले, खैरे, खैरी, लाल और सफेद रंग के बकरे-बकरियां शामिल थे. इनकी कुल कीमत लगभग 1,80,000 रुपए आंकी जा रही है.

Advertisement

पुलिस में की गई शिकायत

चोरी की घटना से परेशान किसान ने भाटापारा थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, चोरों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश कर रही है. साथ ही CCTV कैमरों से फुटेज की जांच कर रही है.

Advertisement

चोरी के पीछे हो सकता है कोई गिरोह

गांववालों और पशु पलकों का मानना है कि चोरी की यह वारदात किसी गिरोह का काम हो सकती है, जो सुनियोजित तरीके से पशु चोरी करता है. पीड़ित किसान ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर उसे न्याय दिलाया जाए.

पहले भी हो चुकी है घटना

बता दे की बलौदा बाजार जिले में इस तरह की चोरी की घटना पहले भी हो चुकी है. इससे पहले करही बाजार क्षेत्र और बलौदा बाजार क्षेत्र में गाय और भैंसों की चोरी हुई थी. साथ ही एक दो बकरियों की भी चोरी के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में बकरियों की चोरी को चोरों ने अंजाम दिया है. घटना से हतप्रभ किसान ने तुरंत आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी को भी कोई सुराग नहीं मिला. चोरी की इस वारदात के बाद गांव में भय का माहौल है.

ये भी पढ़ें :

• Gwalior : मटन खाने के शौकीन कार से चुरा रहे बकरी, किसी को कानों-कान नहीं खबर

• सरगुजा में BJP नेता के यहां से 120 किलो का VIP बकरा 'शेरु' चोरी, SIT करेगी जांच 

• बकरी चोर गैंग से बच कर ! लक्जरी गाड़ियों से लगाते थे चूना, 5 गिरफ्तार

चुनाव के बीच बकरे की चोरी

त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के बीच इस तरह की चोरी पर आशंका ये भी जताई जा रही है कि चोरों ने इन बकरों की चोरी तमाम जगहों में चुनावी कार्यक्रमों के बाद होने वाली पार्टियों में खपाने के लिए किया होगा. बहरहाल,  पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा.

Topics mentioned in this article