Baikunthpur: सोनहत वॉच टॉवर पिकनिक स्पॉट हुआ खस्ताहाल,  झूले और बैटरी भी हो गई चोरी

Guru Ghasidas National Park Sonhat: सोनहत कटगोड़ी पहाड़ पर करीब 400 फीट ऊंचाई पर वॉच टॉवर का निर्माण जंगल में आगजनी को रोकने के लिए किया गया था. बाद में यहां वन विभाग ने इस स्थल को बच्चों के मनोरंजन के साथ ही पिकनिक स्पॉट के लिए रूप में विकसित किया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Sonhat News: सोनहत कटगोड़ी स्टेट हाईवे के किनारे बने वॉच टॉवर को वन विभाग ने पिकनिक स्पॉट (Picnic Spot) के रूप में विकसित किया था. वॉच टावर के आसपास बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और नॉलेज के लिए जंगल में पंजे से जानवरों के पहचान की जानकारी दी गई है. टॉवर की ऊंचाई से गेज डैम का सुंदर नजारा दिखाई देता है, लेकिन यहां जगह-जगह शराब की बोतल और कांच के टूकड़े बिखरे पड़े हैं.

शराबनोशी के साथ यहां चार महीने के भीतर दो बार चोरी की घटना सामने आ चुकी है. बीते सोमवार को चोर यहां सोलर पैनल में लगे बैटरी, सोलर लाइट की प्लेट और झूले की जंजीर चोरी कर ले गए.

लापरवाही से बिगड़े हालात

दरअसल, सोनहत कटगोड़ी पहाड़ पर करीब 400 फीट ऊंचाई पर वॉच टॉवर का निर्माण जंगल में आगजनी को रोकने के लिए किया गया था. बाद में यहां वन विभाग ने इस स्थल को बच्चों के मनोरंजन के साथ ही पिकनिक स्पॉट के लिए रूप में विकसित किया. साथ ही कैंटीन भी शुरू करवाया गया था, लेकिन सुरक्षा में लापरवाही के कारण यह स्थल शराबनोशी और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. जगह-जगह शराब की खाली बोतल, डिस्पोजल के साथ बोटल फूटे पड़े हैं. वन समिति सीतापुर द्वारा इस जगह की देखरेख की जा रही है, पर रात में देखरेख और सुरक्षा के लिए यहां कोई इंतजाम नहीं है.

Advertisement

56 साल के बुजुर्ग को निगरानी की जिम्मेदारी

वन विभाग ने जंगल में होने वाली आगजनी और पार्क स्थल की देखरेख की जिम्मेदारी एक 56 साल के बुजुर्ग गार्ड के भरोसे छोड़ दी है. कटगोड़ी घाट के नीचे छरछा बस्ती से बुजुर्ग रोजाना सुबह 10 से शाम 5 बजे तक यहां निगरानी करते हैं. इसके बाद स्थल शराबनोशी के लिए नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में कांग्रेस चुनाव नतीजों से पहले नाराज नेताओं को कर रही मनाने की कोशिश, अपनाया ये प्लान!
 

Advertisement

लगातार हो रही है चोरी

इस पर्यटन स्थल की देखरेख करने वाले सुरक्षा कर्मी अमर सिंह के मुताबिक अगस्त महीने में चोर यहां लगे कुर्सी और अन्य सामान चोरी कर ले गए थे. इसके बाद बीते 20 नवंबर को भी यहां चोरी की घटना हुई. इस दौरान चोर सोलर पैनल में लगी बैटरी, सोलर लाइट के प्लेट, झूले की जंजीर चोरी कर ले गए. सुरक्षा कर्मी ने बताया कि असामाजिक तत्व रात के समय वॉच टावर के ऊपर आग तक लगा देते हैं.

मामले की जानकारी लेकर करेंगे कार्रवाई

वहीं, इस पूरे मामले में थाना प्रभारी सोनहत नितिन तिवारी का कहना है कि वन विभाग की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.  मामले की जानकारी वन अधिकारियों से लेंगे. फिर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश में 17 करोड़ के 8 हजार मीट्रिक टन धान 'गायब' ! जानें कौन-कौन हैं जिम्मेदार