विज्ञापन
Story ProgressBack

Indian Railways : यात्री ध्यान दें ! 3 और 4 जून को बिलासपुर की कई ट्रेनें रद्द

Chhattisgarh News : दक्षिण पूर्व रेलवे की चक्रधरपुर मंडल में NHS लॉन्चिंग  का काम चल रहा है... जिससे इस रूट से चलने वाले यात्रियों को फिर से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

Read Time: 3 mins
Indian Railways : यात्री ध्यान दें ! 3 और 4 जून को बिलासपुर की कई ट्रेनें रद्द
Indian Railways : यात्री ध्यान दें ! 3 और 4 जून को बिलासपुर की कई ट्रेनें रद्द

Indian Railways : दक्षिण पूर्व रेलवे की चक्रधरपुर मंडल में NHS लॉन्चिंग  का काम चल रहा है... जिससे इस रूट से चलने वाले यात्रियों को फिर से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कांसबहाल-राजगंगपुर सेक्शन में NHS लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा. इसके चलते 4 और 5 जून को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी.

किस वजह से रद्द हुई ट्रेनें  ?

मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण पूर्व रेलवे की चक्रधरपुर मंडल में NHS लॉन्चिंग का काम किया जा रहा है. इसके चलते बिजली बंद रहने का भी अनुमान है. ऐसे में कई  रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रेनें रद्द रहेगी और कई ट्रेनें लेट रवाना होगी. जानकारी के लिए बता दें कि आने वाले दिनों में इससे रेल परिचालन सुगम होगा.

जानिए रद्द ट्रेनों की लिस्ट

1)  05 जून 2024 को टाटानगर व नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) से रवाना होने वाली गाड़ी नंबर 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

2)  05 जून 2024 को टाटानगर व बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी नंबर 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां

1) 04 जून 2024 को LTT से रवाना होने वाली गाड़ी नंबर 22511 LTT-कामाख्या एक्सप्रेस 07 घंटे देरी से रवाना होगी.

2) 04 जून 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाड़ी नंबर 18478 एक्सप्रेस 03 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी.

3) 04 जून 2024 को CSMT से रवाना होने वाली गाड़ी नंबर 12261 CSMT -हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.

4) 05 जून 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी नंबर 12262 हावड़ा-CSMT दुरन्तो एक्सप्रेस 07 घंटे देरी से रवाना होगी.

Destination से पहले शुरू/खत्म  होने वाली गाड़ी

04 जून 2024 को आरा से रवाना होने वाली 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राउरकेला स्टेशन में पर खत्म होगी. 05 जून 2024 को 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस के रूप में राउरकेला स्टेशन से शुरू होगी. इस तरह 05 जून 2024 को 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार, राउरकेला-दुर्ग के मध्य तथा 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार, दुर्ग-राउरकेला के बीच रद्द रहेगी.

यात्रियों ने सुनाई तकलीफ

रेलवे के इस फैसले से यात्री काफी नाराज नजर आए. इन ट्रोंनों से सफर करने वाले यात्रियों कहा कि बार-बार ट्रेनों के रद्द और रूट डायवर्ट होने से उनकी दिक्कतें काफी बढ़ गई है. हालत ये है कि उन्हें जाना होता कहीं और रेलवे पहुंचा देती है कहीं. इससे बहुत ज्यादा मानसिक और आर्थिक वेदना झेलनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें : 

Indian Railways : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! 11 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बिलासपुर की 8 ट्रेनें रद्द

Indian Railways: यात्री कृपया ध्यान दें ! मुंबई में 36 घंटे रहेगा मेगा ब्लॉक, करीब हजार ट्रेनें रद्द

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Ground Report: बच्चों की प्यास बुझाने में भी हुआ भ्रष्टाचार, बिना बिजली कनेक्शन के लगा दिया मोटर
Indian Railways : यात्री ध्यान दें ! 3 और 4 जून को बिलासपुर की कई ट्रेनें रद्द
Lok Sabha Election 2024 Results Congress Candidate Jyotsna Mahant wins from Korba Lok Sabha Seat BJP loses again independent candidates spoil BJP game
Next Article
Korba Lok Sabha Seat: कोरबा से ज्योत्सना महंत जीतीं, बीजेपी को फिर मिली हार, निर्दलीय प्रत्याशियों ने बिगाड़ा खेल?
Close
;