Chhattisgarh: कांकेर में वन कर्मचारियों पर हुआ हमला, आरोपियों ने मौके का ऐसे उठाया फायदा 

CG News:  दुर्गुकोंदल वन विभाग के 6 वनकर्मी जब्त की गई इमारती लकड़ी को भानुप्रतापपुर वन काष्टागार लेकर जा रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के  कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल वन परिक्षेत्र के वनकर्मियों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है.  वनकर्मी जब्त की गई लकड़ी को लेकर भानुप्रतापपुर  (Bhanupratappur) वन काष्टागार जा रहे थे. उसी दौरान कुछ लोगों ने कर्मचारियों पर हमला कर कर दिया. हमले में 2 वनकर्मी घायल हो गए है. जिसमें एक को गंभीर चोट आई है. जिसे बेहतर उपचार के लिए धमतरी (Dhamtari)रेफर किया गया है. मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये है घटना

घटना गुरूवार की रात की है. दुर्गुकोंदल वन विभाग के 6 वनकर्मी जब्त की गई इमारती लकड़ी को भानुप्रतापपुर वन काष्टागार लेकर जा रहे थे. इसी दौरान गुमड़ीदीही से मिचगांव मोड के पास ग्राम पंचायत कोंडे के सरपंच पुत्र कैलाश राणा व अन्य लोग पहुंचे और लकड़ी लेकर जाने का विरोध करने लगे. वनकर्मियों के समझाने के बाद भी आरोपी नहीं माने और कर्मचारियों से ट्रैक्टर की चाबी छीन कर अपने लास रख लिए. वनकर्मियों के चाबी मांगने पर आरोपियों ने अन्य लोगो को बुलाकर कर्मचारियों के साथ मार पीट करते हुए वाहन में तोड़फोड़ की. घटना में 2 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें तत्काल दुर्गुकोंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल एक वनकर्मी समीर कुमार नेताम को गंभीर चोट आई है. जिसे बेहतर उपचार के लिए धमतरी रेफर किया गया है. 

Advertisement
मामले में मुख्य वन संरक्षक दिलराज प्रभाकर का कहना है कि अवैध लकड़ी की शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर लकड़ियों को जब्त किया गया था. लकड़ियों को ट्रैक्टर में लाने के दौरान ट्रैक्टर में खराबी आ गई. इसी दौरान कुछ लोग पहुंचे और उन्होंने वन अमले के साथ मारपीट की है. इसमें दो वन कर्मी घायल हैं. घटना की विभागीय स्तर पर कार्रवाई भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें Mahtari Vandan Yojana का पैसा दिलाने के नाम पर BJP नेता ने शराब पिलाई और कर दिया रेप, अब पुलिस... 

Advertisement

सरपंच पुत्र सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

दुर्गुकोंदल थाना प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि साधुमिचगांव के पास जब्त की गई लकड़ियों को लेकर आ रहे वन अमले के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. शिकायत के आधार पर 4 आरोपी कैलाश राणा, संतोष, सोनूराम पुडो, हेमंत को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा, मारपीट सहित अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें Korea: कॉपी कंप्लीट नहीं करने पर बच्चों की जमकर पिटाई, दो शिक्षकों के खिलाफ अब होगी कार्रवाई

Topics mentioned in this article