अगली चैत्र नवरात्रि तक बस्तर लाल आतंक से मुक्त होगा! केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दंतेवाड़ा से किए कई ऐलान

Amit Shah Said In Dantewada: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से नक्सलियों से अपील है कि वो सरेंडर करें. नक्सलियों को सरेंडर कराकर गांवों को नक्सल मुक्त बनाइए. हर गांव को एक करोड़ मिलेगा. आइए जानते हैं उन्हानें क्या कुछ कहा?

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Amit Shah Said In Dantewada: बस्तर पंडुम कार्यक्रम में अमित शाह

Amit Shah Said In Dantewada: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दंतेवाड़ा में सभा (Amit Shah In Bastar Pandum) को संबोधित करते हुए कहा कि मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद मैं लेकर मंच में आया हूं. अगली चैत्र नवरात्रि तक बस्तर से लाल आतंक खत्म हो जाएगी. मैं रामलला के ननिहाल में आया हूं. पूरा बस्तर लाल आतंक से मुक्त होने के कगार पर है, और विकास के रास्ते पर बस्तर चल पड़ा है. बस्तर पंडुम अगले साल देशभर के हर आदिवासी कलाकारों को हम दंतेवाड़ा में लायेंगे. विभिन्न देशों के राजदूतों को लायेंगे. बस्तर पंडुम इस बार 7 श्रेणियों में मनाया गया अगली बार इसे 12 श्रेणियों में मनायेंगे और देशभर के आदिवासी बाहुल्य के कलाकारों को बुलायेंगे. तेंदूपत्ता 5500 सौ रुपये खरीदी करेगी सरकार, और संग्राहको के खाते में सीधे पैसा डालेंगे.

नक्सलियों से अपील, एक करोड़ रुपए देने का ऐलान

अमित शाह ने आगे कहा कि जमाना चला गया जब यहां पर गोलियां चलती थीं, बम धमाका होता था. मैं नक्सली भाई बहनों से कहता हूं हथियार डाल दीजिए और मेन स्ट्रीम में आइये. कोई नक्सली मारा जाता है तो हमें खुशी नही होती है. जो गांव नक्सल सरेंडर कर गांव को नक्सल मुक्त करायेगा उस गांव को 1 करोड़ रुपये ग्राम विकास के लिये सरकार देगी. उन्होंने कहा कि "मैं सभी नक्सली भाइयों से विनीत करने आया हूं, कि आप हथियार डाल दीजिए, आप सभी हमारे अपने हैं. कोई नक्सली मारा जाता है तो किसी को आनंद नहीं होता किंतु इस क्षेत्र को विकास चाहिए."

 

CSK vs DC: चेपॉक में चेन्नई vs दिल्ली की जंग! कौन किस पर भारी, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसी है आंकड़ेबाजी

Advertisement
CM साय और डिप्टी CM ने अमित शाह को गौर मुकुट पहनाया. साथ ही ध्रुवा जनजाति के प्रसिद्ध सिहाड़ी बीज से बनी माला पहनाकर स्वागत किया गया. वहीं कोंडागांव का प्रसिद्ध ढोकरा आर्ट उन्हें भेंट किया गया. बस्तर पंडुम में 45 दिन चले इस महा उत्सव में 06 राज्यों के 27,000 कलाकारों ने भाग लिया.

अमित शाह ने कहा कि "इस साल बस्तर पंडुम हमारे छत्तीसगढ़ में एक उत्सव के रूप में मनाया गया है. मैं मोदी जी का संदेश लेकर आया हूं कि अगले साल बस्तर पंडुम में देश के हर आदिवासी जिले के कलाकारों को लाएंगे और अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने के लिए दुनिया भर के राजदूतों को बस्तर के हर जिले में ले जा कर हमारी परम्पराओं को पूरे विश्व तक पहुंचाने का काम करेंगे. हमारे आदिवासी जननायकों को सम्मान देने का काम हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है."

2 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक जिला प्रशासन, संस्कृति विभाग ने लगभग ₹5 करोड़ का आबंटन किया है. यह सबसे पहला इतना बड़ा सांस्कृतिक उत्सव है.

अमित शाह बोले कि "अगली बार जब राष्ट्रीय स्तर पर बस्तर पंडुम मनाया जाएगा तब मैं और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी राष्ट्रपति महोदया से विनती करने वाले हैं कि वे स्वयं इसके उद्घाटन कार्यक्रम में आकर हमारे आदिवासी भाइयों का उत्साहवर्धन करें."

Advertisement

Ram Navami 2025: चैत्र रामनवमी पर भगवान श्रीराम का कैसे करें ध्यान, जानें पूजा-पाठ से लेकर आरती तक सबकुछ

कांग्रेस को घेरा

केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 75 साल तक गरीबी हटाओ का नारा लगाया. पीएम मोदी ने करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला. करोड़ों गरीबों को फ्री राशन मिल रहा है. नक्सलियों से फिर कहा कि किसी को कोई मारना नहीं चाहता, नक्सली सरेंडर करें. भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार संरक्षण देगी. बस्तर की अमूल्य संस्कृति, यहां की बोली, नृत्य-गान, वाद्ययंत्र, पेय एवं भोजन पदार्थ केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु संपूर्ण भारत के लिए अनमोल गहना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Amit Shah in Bastar Pandum 2025: मां दंतेश्वरी दर्शन से नक्सली क्षेत्र में मुलाकात तक, ऐसा है शाह का प्लान

यह भी पढ़ें : PBKS vs RR: पंजाब vs राजस्थान की जंग, किसका पलड़ा भारी! पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े