200 फीट खाई में गिरी 7 साल की बच्ची, बंदरों को देख घबराने के कारण हुआ हादसा 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में सात साल की बच्ची 200 फीट खाई से नीचे गिर गई. बताया जा रहा है कि बंदरों के झुंड को देखकर घबराने के कारण ये हादसा हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ambikapur News: सरगुजा के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र उदयपुर के रामगढ़ पहाड़ी से 7 साल की एक बच्ची के 200 फीट गहरी खाई में गिरने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रामगढ़ की पहाड़ियों में स्थित भगवान श्रीराम व माता सीता के मंदिर में दर्शन करने लिए वह अपने पिरवार के साथ पहुंची थी.  बच्ची अचानक बंदरों के झुंड को देखकर डर गई और भागने के दौरान वह पहाड़ी से फिट नीचे खाई में गिर गई.

इस दुर्घटना में बच्ची का बायां पैर टूट गया है वहीं शरीर में गंभीर चोटें भी आई है लेकिन बच्ची की जान को कोई खतरा नहीं है. घायल बच्ची को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में दाखिल कराया गया है.

प्रेमनगर रघुनाथपुर की रहने वाली नव्या साहू अपने परिवार वालों के साथ राम मंदिर दर्शन करने के बाद जानकी तालाब के पास घूमने गई थी. उसी दौरान बंदरों का एक समूह नव्या के पास आने लगा जिससे वह डर गई और बंदरों के डर से जैसे ही भागने लगी और पैर फिसलने से 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी और गिरने के बाद पेड़ में बच्ची जा अटकी गई.

बच्ची की रोने के आवाज से मिली जानकारी

बताया जा रहा है कि मंदिर पहाड़ी की ऊंचाई पर स्थित है. काफी कम लोग ही वहां जा पाते हैं. मंदिर के आसपास भीड़ नहीं होती है यही कारण है जब बच्ची के माता-पिता को उसके रोने की आवाज आई तो वे उसे इधर-उधर ढूंढने लगे. इसी दौरान जब उन्हें यह पता चला कि उनकी बच्ची पहाड़ी के खाई में एक पेड़ की टहनी में लटक रही है जिससे उनके होश उड़ गए और मदद के लिए आसपास के ग्रामीणों को आवाज लगाए. 

Advertisement

जिसके बाद रामगढ़ मंदिर के बैगा अशोक कुमार ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए रस्सी के सहारे किसी तरह बच्ची तक पहुंचा और बच्ची को अपने शरीर में बांध कर किसी तरह पहाड़ी के ऊपर पहुंचा. इस दुर्घटना में बच्ची का बायां पैर टूट गया है, वहीं शरीर में गंभीर चोटें भी आईं हैं.

ये भी पढ़ें एक करोड़ से लेकर 50 हजार तक के इनाम वाले नक्सलियों की लिस्ट जारी, सभी 100 पदों के लिए राशि तय

Advertisement

अस्पताल में चल रहा है इलाज

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व वन विभाग के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल बच्ची को पहाड़ी से नीचे उतार कर उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं चिकित्सकों की मानें तो इस दुर्घटना से बच्ची काफी डरी- सहमी हुई है. बायां पैर फ्रैक्चर हो गया है. वहीं शरीर के अन्य भागों में भी चोटें आई हैं, लेकिन बच्ची खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़ें आज छत्तीसगढ़ आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, करेंगे कई बड़ी घोषणाएं, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

ये भी पढ़ें ... इसलिए मात खा रहे हैं नक्सली 

ये भी पढ़ें LMG के साथ नक्सली ने सरेंडर किया तो 5 लाख, डंप हथियार बरामद कराने पर मिलेगा इतने लाख का इनाम, देखें डिटेल 

Advertisement

Topics mentioned in this article