Mahadev Betting App Case: महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को कोर्ट ने एक दिन के लिए जेल भेजा है. बता दें कि ईडी (Enforcement Directorate) ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 14 दिनों की रिमांड पर पूछताछ करने के लिए आवेदन लगाया था. जिस पर सुनवाई करते हुए जेएमएफसी कोर्ट ने दोनों आरोपियों को एक दिन के लिए जेल भेजा है. इसके साथ ही कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया कि सोमवार को दोनों आरोपियों को पीएमएलए स्पेशल कोर्ट (PMLA Special Court) में पेश कर रिमांड पर लिया जाए.
आरोपियों पर क्या हैं आरोप?
बता दें कि ईडी ने आरोपी सूरज चोखानी को कोलकाता से गिरफ्तार किया था. सूरज चोखानी पर महादेव सट्टेबाजी ऐप के पैसे को शेयर मार्केट में लगाने का आरोप है. वहीं आरोपी गिरीश तलरेजा को ईडी ने भोपाल से गिरफ्तार किया था. गिरीश तलरेजा पर आरोप है कि वह महादेव सट्टेबाजी ऐप के जरिए हुई सट्टेबाजी की कमाई को ऐप के प्रमोटर शुभम सोनी के साथ मिलकर कई बैंक खातों के माध्यम से उसे रोटेट करता था.
कल PMLA स्पेशल कोर्ट में पेश होंगे आरोपी
ईडी की टीम इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रायपुर लेकर आई. जिसके बाद ईडी ने सीजेएम कोर्ट में आरोपियों को पेश कर रिमांड में लेने का आवेदन लगाया. कोर्ट ने दोनों पक्षों की करीब साढ़े तीन घंटे तक सुनवाई की. जिसके बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को एक दिन के लिए जेल भेज दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया कि दोनों आरोपियों को सोमवार को पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाए.
ये भी पढ़ें - MCB : आंगनबाड़ी केंद्र में 15 दिनों से नहीं मिला भोजन, भूखे पेट घर वापस जाने को मजबूर बच्चे
ये भी पढ़ें - Mahasamund Lok Sabha Seat: सांसद चुन्नीलाल साहू का कटा टिकट, रूप कुमारी होगीं BJP की प्रत्याशी