ACB & EOW Raid: 'भ्रष्ट अफसरों' के ठिकानों पर ACB और EOW का एक साथ छापा, बीजापुर और सुकमा में हो रही है कार्रवाई

EOW Raid in Bijapur: छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर में रविवार को एसीबी की टीम ने कई भ्रष्ट अफसरों और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर दबिश दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

EOW Raids Nesws: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा में रविवार को ACB और EOW की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान, बीजापुर के सहायक आयुक्त के घर पर ACB की टीम ने दबिश दी. सहायक आयुक्त के जगदलपुर के धरमपुरा में स्थित मकान में भी  ACB की टीम ने मारी रेड.  इसके अलावा उनके दो रिश्तेदार के घर बैलाबाजार और धरमपुरा के एक और मकान में भी  ACB की टीम पहुंची.

वहीं, सुकमा जिले के कई ठिकानों पर भी ACB और EOW की टीम ने छापामार कार्रवाई की. सुकमा के डीएफओ समेत कई कारोबारियों के ठिकानों पर  ACB की छापेमारी चल रही है. सुकमा जिले के कोंटा और छिंदगढ़ ब्लॉक में भी कई ठिकानों में पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि ACB और EOW की टीम रायपुर से पहुंची थी. 

Anti Naxal Operation: नक्सलियों की सबसे खतरनाक बटालियन PLGA के दो इनामी समेत नौ ने डाले हथियार, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता

Advertisement

बीजापुर में इनके ठ्कानों पर पड़े छापे

बीजापुर में सहायक आयुक्त आनंद सिंह के यहां आर्थिक अपराध शाखा (EOW) छापामार कार्यवाही कर रही है. वही. DFO अशोक पटेल और छिंदगढ़ में ठेकेदार बबलू चौहान के घर पर भी छापे की खबर है.  सहायक आयुक्त आनंद सिंह के दंतेवाड़ा कार्यकाल की भी जांच हो रही है. इसके अलावा, गीदम में शिक्षक दीपेंद्र शर्मा के घर पर भी EOW की टीम पहुंची है. घर के अंदर जांच जारी है.

Advertisement

Most Wanted Naxalite: मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर दिनेश मोडियम ने किया सरेंडर, सिर पर था 8 लाख का इनाम
 

Advertisement
Topics mentioned in this article