छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी सूची, 12 नामों का ऐलान

आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को प्रत्याशियों की अपनी चौथी सूची जारी की. AAP ने इस चौथी सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
छत्तीसगढ़ के लिए 'आप' ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी सूची

Chhattisgarh Aam Aadmi Party : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) के लिए सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. राजनीतिक दलों की तरफ से लगातार उम्मीदवारों (Candidates) का ऐलान किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की. इससे पहले कांग्रेस (Congress) ने भी अपनी तीसरी लिस्ट जारी की जिसमें सात प्रत्याशियों के नाम हैं. 

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Congress Third List: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की तीसरी सूची की जारी

आम आदमी पार्टी ने 45 प्रत्याशियों का किया ऐलान

आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को प्रत्याशियों की अपनी चौथी सूची जारी की. AAP ने इस चौथी सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इससे पहले, पहली सूची में 10, दूसरी सूची में 12 और तीसरी सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अब तक आम आदमी पार्टी ने कुल 45 उम्मीदवार घोषित किए हैं.

यह भी पढ़ें : CG Election 2023: कांग्रेस के इन किलों में कभी भी सेंध नहीं लगा पाई भाजपा, क्या इस बार बनेगा नया इतिहास ?

Advertisement

कांग्रेस ने घोषित किए 7 उम्मीदवार

इससे पहले कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 7 और उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी कर दी. इसके साथ ही कांग्रेस ने प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन अपनी पहली सूची में 30 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. इसके बाद दूसरी सूची में 53 प्रत्याशियों को टिकट दिया था.