Khelo India Youth Games Tamil Nadu : खेलो इंडिया गेम्स के छठवें संस्कण का आयोजन 19 जनवरी 2024 से 31 जनवरी 2024 तक तमिलनाडु में किया जायेगा. यूथ गेम्स के पिछले 5 संस्करण दिल्ली (Delhi), पुणे (Pune), गुवाहाटी (Guwahati), पंचकुला (Panchkula) और भोपाल (Bhopal) में आयोजित किए गए हैं. जबकि आगामी संस्करण तमिलनाडु के चार शहरों - चेन्नई (Chennai), त्रिची (Trichy), मदुरै (Madurai) और कोयंबटूर में होगा. इस बार के खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी (Bijapur Sports Academy) की प्लेयर जानकी कोरसा, बिन्दु तेलम और ज्योति कुड़ियम का चयन किया गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (Chhattisgarh Chief Minister) विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के फुटबाल खिलाड़ियों के प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उनके खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए चयन होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि जानकी कोरसा, बिन्दु तेलम एवं ज्योति कुड़ियम का चयन होना छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है.
🔊 𝑃𝑜𝑛𝑔𝑖 𝑌𝑒𝑧ℎ𝑢,
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) December 22, 2023
𝑉𝑒𝑛𝑑𝑟𝑢 𝑉𝑖𝑑𝑢,
𝑉𝑖𝑛𝑛𝑎𝑖 𝑇ℎ𝑜𝑑𝑢,
𝐾ℎ𝑒𝑙𝑜 𝐼𝑛𝑑𝑖𝑎...
Get ready for the 6th edition of #KheloIndiaYouthGames#KIYG2023 pic.twitter.com/LGrg1dCUuk
अब तक का सफर
वर्ष 2023 में असम के गुवाहाटी में आयोजित हीरो जूनियर गर्ल्स फुटबॉल चैम्पियनशिप (Hero Junior Girls Football Championship) में छत्तीसगढ़ महिला टीम ने (बीएसए) की ज्योति यादव, फुटबाल नेशनल कोच के नेतृत्व में क्वाटर फाइनल तक का सफर किया था. इस जूनियर गर्ल्स चैम्पियनशिप में बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी की 4 खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है. जूनियर गर्ल्स चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल टीम ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में क्वालीफाई किया है. छत्तीसगढ़ की टीम 17 जनवरी 2024 को रायपुर से तमिलनाडु के लिए रवाना होगी.
केन्द्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Minister of Youth Affairs & Sports and Information & Broadcasting, Anurag Singh Thakur) के द्वारा भी बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रतिभा की प्रशंसा की है. अतिसंवेदनशील क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को सम्पूर्ण देश में प्रदर्शन करने के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के रूप में सराहनीय संस्था स्थापित किया जाकर संचालित किया जा रहा है. फुटबॉल खेल में ज्योति यादव (एनआईएस) के द्वारा खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है. बीजापुर जिले के कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने शुभकामनाएं देते हुए आगामी मैचों में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है. वहीं डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके एवं जिला खेल अधिकारी द्वारा भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई है.