
Chhattisgarh Panchayat Election : कबीरधाम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में आज जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 60 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए. नाम वापसी की आखिरी तारीख तक 34 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली. इनमें क्षेत्र क्रमांक 2 से मिथलेश्वरी चंद्राकर और सती बाई, क्षेत्र क्रमांक 3 से अरविंद पात्रे और राजेंद्र कुमार मारर्कंडे जैसे कई नाम शामिल हैं. कबीरधाम कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी गजेंद्र साहू व रश्मि दुबे की देखरेख में चुनाव चिन्ह आबंटित किए गए. हर उम्मीदवार को अलग-अलग चुनाव चिन्ह दिए गए. कुछ प्रमुख चिन्ह इस प्रकार हैं:
कौन-कौन से चिन्ह मिले?
चुनाव चिन्हों का आवंटन इस प्रकार है: -
1. दो पत्ती: अंजू मेरावी, अन्नपूर्णा रामगोपाल चंद्राकर, अमर बंजारे, राजेश्वरी धृतलहरे, अमृता नरेश निर्मलकर, जगनी कामू बैगा, गंगा बाई लोकचंद, अमरसिंह कुशरे, अनुसुइया भुनेश्वर पटेल, कैलाश चंद्रवंशी, भुनेश्वर कौशिक, बलराम सिंह ठाकुर, चंपा रूपेश वर्मा, आनंद कुमार मेरावी
2. उगता सूरज: दीपा पप्पू धुर्वे, अनुसुइया मनीराम साहू, रामकुमार भट्ट, रेखा रामायण कुर्रे, दीपिका संजय चंद्रवंशी, ललिता रूपसिंह धुर्वे, गीता राजू पटेल, प्रभाती मरकाम, बेदीन बाई हजारीलाल टंडन, मोहन साहू, दिनेश चंद्रवंशी, भानुप्रताप कुंजन निषाद, राजकुमारी राजेंद्र साहू, भाई हुकूमत साहू
3. पतंग: किरण टेकाम, उत्तरादेवी गोकुल साहू, सुधांशु बघेल, पूर्णिमा मनीराम साहू, रमौतीन राजकुमार चेचाम, सोनकुंवर साहू, राजकुमार मेरावी, सुमित्रा विजय पटेल, प्रदीप चंद्राकर, कमला निषाद, हेमराज कौशिक, सुमन मोहित सिंह, ईश्वरी साहू
4. छाता: राधा ललित धुर्वे, तारा लहरे, शुभौतिन मरकाम, राधा नारद चंद्रवंशी, मोहित सिंह, तारा सुखनंदन साहू, कलीम भाई
5. गाड़ी: सरस्वती पुसाम, रामफल कौशिक, रामकृष्ण साहू

34 उम्मीदवारों ने लिया नाम वापस
नाम वापसी की आखिरी तारीख 6 फरवरी थी. इस दिन 34 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली. इनमें मिथलेश्वरी चंद्राकर, अरविंद पात्रे, शांति साहू और राजेश शुक्ला जैसे नाम शामिल हैं. कब होंगे चुनाव जिले में पंचायत चुनाव दो चरणों में होंगे. पहला चरण 17 फरवरी को कवर्धा और सहसपुर लोहारा विकासखंड में होगा. दूसरे चरण के चुनाव 20 फरवरी को पंडरिया और बोड़ला विकासखंड में होगा.