विज्ञापन

खूंखार जंगली हाथी ने ले ली 22 साल के युवक की जान, मौके पर ही हुई मौत

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथी के हमले में 22 वर्षीय युवक रामदयाल गोड़ की मौत हो गई. वन विभाग ने मृतक के परिवार को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी है और शेष राशि जल्द ही दी जाएगी.

खूंखार जंगली हाथी ने ले ली 22 साल के युवक की जान, मौके पर ही हुई मौत

Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथी के हमले में 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि जिले के पसान वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कुम्हारीसानी गांव के जंगल में जंगली हाथी ने रामदयाल गोड़ की जान ले ली. 

उन्होंने बताया कि गोड़ आज सुबह लगभग छह बजे जब गांव के बाहरी हिस्से में जंगल की ओर गया था तब एक जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में गोड़ की मौके पर ही मौत हो गई.

परिवार को मिला मुआवजा 

अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग को जब घटना की सूचना मिली तब घटनास्थल के लिए वन विभाग के दल को रवाना किया गया. बाद में दल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

कटघोरा वन मंडल के अधिकारी कुमार निशांत ने बताया कि वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है. वन्य प्राणी के हमले में जनहानि पर शासन द्वारा छह लाख रुपये क्षतिपूर्ति दिए जाने का प्रावधान है. शेष पांच लाख 75 हजार रुपये कार्यवाही पूरी होने के बाद दिये जाएंगे.

गांव वालों को सतर्क रहने की हिदायत 

अधिकारी ने बताया कि युवक पर हमला करने वाला हाथी वर्तमान में पसान और मरवाही परिक्षेत्र के बीच घूम रहा है. वन विभाग हाथी की निगरानी कर रहा है. ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने तथा सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें- निशुल्क कोचिंग से 89 छात्रों ने किया JEE और NEET क्वालीफाई, इस अकेले जिले से 3 वर्ष में 268 स्टूडेंट्स की बदली किस्मत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close