मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है. मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल की औसत कीमत 110 रूपए प्रति लीटर है जबकि कल ये कीमत 109.70 रूपए प्रति लीटर थी. इस महीने की शुरूआत में ये कीमत 109.62 रूपए प्रति लीटर थी.
सबसे मंहगा पेट्रोल-डीजल है शहडोल में
प्रदेश के प्रमुख शहरों में सबसे मंहगा पेट्रोल शहडोल में है जो कि 111.28 रूपए प्रति लीटर है वहीं बात करे अगर डीजल की तो कल के मुकाबले आज दाम थोड़े से बढ़ें हैं. कल 94.89 प्रति लीटर की तुलना में आज 95.17 रूपए प्रति लीटर हो गए है. महीने की शुरूआत में भी डीजल के यही दाम थे. शहडोल में ही प्रदेश में सबसे मंहगा डीजल 96.34 प्रति लीटर है.
दामों में नहीं कोई खास परिवर्तन
मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी फ्यूल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. कल जहां पेट्रोल की औसत कीमत 103.58 रूपए प्रति लीटर थी वही कीमत आज भी है, जबकि इस महीने की शुरूआत में ये कीमत 102.98 रूपए प्रति लीटर थी. वहीं डीजल की कल और आज की कीमत एक ही 96.55 रूपए प्रति लीटर है, डीजल की कीमत 7 सितंबर और 8 सितंबर को एक जैसी ही है हां 6 सितंबर को डीजल की कीमत इससे कम 96.06 रूपए प्रति लीटर थी.
सबसे मंहगा पेट्रोल-डीजल है बीजापुर में
वहीं महीने की शुरूआत में ये कीमत 95.96 रूपए प्रति लीटर थी. बात करे अगर यहां के प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत की तो बीजापुर में ये कीमत सबसे ज्यादा 99.77 रूपए प्रति लीटर है. बीजापुर में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा 106.85 रूपए प्रति लीटर है.