हौसले को सलाम! अदाणी ग्रुप के दिव्यांग कर्मचारी ने की बंजी जंपिंग, गौतम अदाणी ने कहा- इच्छाशक्ति को...

Bungee Jumping: इस कैंपेन सीरीज में हाल ही में 'जर्नी ऑफ ड्रीम्स' नाम से एक नैरेटिव फिल्म प्रदर्शित की गई थी. यह फिल्म अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड की बदलाव की क्षमता को दिखाती है. फिल्म मार्च की शुरुआत में पेश की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bungee Jumping: देखिए दिव्यांग कर्मी का रोमांचक वीडियो

Bungee Jumping: अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से ग्रुप के एक दिव्यांग कर्मचारी का वीडियो शेयर किया. अदाणी ग्रुप में काम करने वाले 'के मेहता' इस वीडियो में उत्तराखंड के ऋषिकेश में बंजी जंपिंग करते हुए दिखाए गए हैं. व्हीलचेयर पर बैठे व्यक्ति द्वारा इस तरह के एडवेंचर का हिस्सा बनने पर गौतम अदाणी ने के मेहता को प्रेरणा का स्रोत बताया. बंजी जंपिंग एक एडवेंचर स्पोर्ट है, जिसमें व्यक्ति एक बड़ी रस्सी से बंधे होने के साथ ऊंचाई से कूदता है.

Advertisement

गौतम अदाणी ने क्या कहा?

गौतम अदाणी ने पोस्ट में लिखा, "अधिकतर लोग रोमांच के लिए ऐसा करते हैं. हमारे अपने अडानियन 'के मेहता' ने एक स्टेटमेंट देने के लिए ऐसा कर के दिखाया. ऋषिकेश की ऊंचाइयों से, अपनी व्हीलचेयर पर बंधे हुए, के ने एक ऐसी छलांग लगाई जिसने दुनिया को बताया कि कोई भी बाधा, कोई भी डर, इच्छाशक्ति को नहीं रोक सकता.

Advertisement
Advertisement

गौतम अदाणी ने आगे कहा, "के, आप न केवल हमें प्रेरित करते हैं बल्कि आप अडानियन होने का मतलब फिर से परिभाषित भी करते हैं. हम करके दिखाते हैं एचकेकेडीएच (हैशटैग)." 'हम करके दिखाते हैं', मई 2023 में अदाणी ग्रुप द्वारा शुरू किया गया एक मीडिया अभियान है. ओगिल्वी इंडिया द्वारा विकसित इस अभियान का नाम है ‘हम मुश्किलों की नहीं सुनते, करके दिखाते हैं'.

कंपनी के अनुसार, यह अदाणी ग्रुप की 'लचीलेपन, दृढ़ता और भारत और विदेशों में वर्ल्ड-क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए बाधाओं को दूर करने की अथक खोज' को दर्शाता है.

इस कैंपेन सीरीज में हाल ही में 'जर्नी ऑफ ड्रीम्स' नाम से एक नैरेटिव फिल्म प्रदर्शित की गई थी. यह फिल्म अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड की बदलाव की क्षमता को दिखाती है. फिल्म मार्च की शुरुआत में पेश की गई थी.

कंपनी ने कहा कि यह फिल्म दिखाती है कि कैसे अदाणी पोर्ट्स छोटे और बड़े बिजनेस को अपनी वर्ल्ड-क्लास सुविधाओं के जरिए अच्छी कनेक्टिविटी उपलब्ध करा रहा है.

यह भी पढ़ें : SRH vs LSG: हैदराबाद बनाम लखनऊ, इन पर रहेंगी निगाहें! Live स्ट्रीमिंग से पिच रिपोर्ट तक जानिए सभी आंकड़े

यह भी पढ़ें : MP High Court: न्यायपालिका पर वकील ने उठाए सवाल! चीफ जस्टिस्ट के पास भेजा गया मामला, जानिए पूरी घटना

यह भी पढ़ें : MSP पर 100% खरीदी की गारंटी! केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किसानों से की रजिस्ट्रेशन कराने की अपील

Topics mentioned in this article