Advertisement

बेगमों के शासनकाल का गवाह है भोपाल का गौहर महल, इसके आस-पास होती हैं फिल्मों शूटिंग

Bhopal Best Tourist Place : गौहर महल एक भव्य महल है. रियासत के दौर में पहली महिला शासक कुदसिया बेगम ने इस महल को 1820 में बनवाया था, इसे गौहर के नाम से भी बुलाया जाता है, ऐसे में इसका नाम गौहर महल पड़ गया. करीब साढ़े चार एकड़ में फैला हुआ ये महल वास्तु कला का सर्वोच्च उदहारण है.

Advertisement
Read Time: 16 mins

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल झीलों के शहर (Bhopal) के नाम से जाना जाता है. भोपाल नवाबों के शहर के नाम से भी मशहूर है. नवाबों के शहर के साथ ही बेगमों के शासनकाल के लिए भोपाल शहर जाना जाता है. बेगमों का दौर शुरू होने की यहां की एक रोचक कहानी है, उसी कहानी से जुड़ा है भोपाल का गौहर महल (Gauhar Mahal). इस महल का निर्माण कुदसिया बेगम (Kudasiya Begum) ने कराया था. भोपाल में VIP रोड़ के किनारे मौजूद यह महल बेगमों के शासनकाल का गवाह रहा है. इसके आस-पास का दृश्य शूटिंग के लिहाज से उपयुक्त है. यहां कई फिल्मों, वेबसीरीज और टीवी सीरियल्स की शूटिंग हो चुकी है. आइए जानते हैं भोपाल के गौहर महल की कहानी के बारे में...

कौन थी कुदसिया बेगम

गौहर महल एक भव्य महल है. रियासत के दौर में पहली महिला शासक कुदसिया बेगम ने इस महल को 1820 में बनवाया था, इसे गौहर के नाम से भी बुलाया जाता है, ऐसे में इसका नाम गौहर महल पड़ गया. करीब साढ़े चार एकड़ में फैला हुआ ये महल वास्तु कला का सर्वोच्च उदहारण है. महल बेहद दिलचस्प है और इसका दीदार करने सैकड़ों की संख्या में सैलानी यहां पहुंचते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें:सर्दियों में धूप और शांति की है तलाश, बना लीजिए सांची जाने का प्लान, जानिए क्या-क्या है सोलर सिटी में?

Advertisement


महल के तीन आंगन की कहानी

इस ये महल इतना खूबसूरत है कि यहां दूर-दूर से लोग इसे देखने आते हैं. महल में तीन आंगन हैं. पहले हिस्से में दीवान-ए-आम था जिसमें आम लोगों की बातें सुनी जाती थी. दूसरा हिस्सा दीवाने-ए-ख़ास था जिसमें शहर के खास ओहदे वाले लोगों को ही इजाजत दी जाती थी और उसके बाद ही अनुमति मिलने के बाद वे अंदर प्रवेश कर पाते थे. वहीं तीसरा और आख़िरी हिस्सा बेहद सामान्य है. आपको बता दें महल से बड़े तालाब का नज़ारा दिखता है जो कि बेहद मनमोहक दृश्य है.

Advertisement

इकबाल मैदान की कहानी

लगभग 4.65 एकड़ क्षेत्र में फैले इस महल में एक खुफिया गुफा भी थी, जो 45 किलोमीटर दूर जाकर रायसेन के किले में मिलती थी. यहां पर इकबाल मैदान भी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये मैदान शौकत महल, मोती महल और गौहर महल का आंगन हुआ करता था.

रात के अंधेरे में भी चमकता है ये कमरा

गौहर महल से जुड़ी कई खास बातें हैं. जानकारों के अनुसार कुदसिया बेगम का कमरा इतना खास था कि नक्काशी के साथ ही इसकी दीवारों पर एक चमकीला पदार्थ भी लगाया गया था, मोमबत्तियों की रोशनी और अभ्रक की वजह से ये कमरा अंधेरे में भी चमकता रहता था और दरवाजों पर कांच से विशेष रूप से नक्काशी की गई है.

फोटोसेशन के लिए है मशहूर

राजधानी भोपाल में ये महल इतना मशहूर है कि यहां दूर-दूर से लोग आते हैं. आज यहां सैकड़ों की संख्या में लोग प्री वेडिंग शूट, शाॅर्ट फिल्म्स, फ़ोटो सेशन करवाते हैं और महल की नक्काशी का दीदार करते हैं. ये महल सर्दियों में और खास हो जाता है क्योंकि महल चारों ओर से खुला हुआ है और यहां भीनी-भीनी धूप पड़ती है.

यह भी पढ़ें: इतिहास और भारतीय सेना को लेकर हैं जिज्ञासु, तो भोपाल के इन 5 म्यूजियमों को जरूर विजिट कीजिए

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे: