विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2023

प्रधानमंत्री मोदी 12 अगस्त को मप्र में संत रविदास स्मारक मंदिर के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को मध्य प्रदेश के सागर जिले में संत रविदास स्मारक मंदिर के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी 12 अगस्त को मप्र में संत रविदास स्मारक मंदिर के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को मध्य प्रदेश के सागर जिले में संत रविदास स्मारक मंदिर के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि संत रविदास के सम्मान में मंगलवार को राज्य में पांच स्थानों से यात्रा निकाली जाएगी जिसका समापन सागर जिले में होगा.

चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को संत रविदास स्मारक मंदिर के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि संत शिरोमणि श्री रविदास स्मारक निर्माण समरसता यात्रा मंगलवार को सिंगरौली, बालाघाट, श्योपुर, धार और नीमच से शुरू होगी और इसका समापन सागर जिले के बडतूमा में होगा, जहां संत रविदास के सम्मान में भव्य स्मारक और मंदिर का निर्माण किया जाएगा.

चौहान ने कहा कि यात्रा के दौरान राज्य के 53 हजार गांवों से मिट्टी और 315 नदियों से जल एकत्र किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यात्रा के साथ एक रथ भी चलेगा जो संत रविदास के जीवन पर केंद्रित होगा. अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले साल आठ फरवरी को संत रविदास के लिए स्मारक मंदिर बनाने की योजना की घोषणा की थी. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close