
देश आज 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अपने आवास पर तिरंगा फहराया. अपने निवास पर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी नागरिकों को बधाई दी. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''आइए हम पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण में योगदान दें.'' 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इससे पहले सीएम भाजपा प्रदेश कार्यालय, भोपाल में हुए ध्वजारोहण में सम्मिलित हुए.
#WATCH | Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan hoisted the Tiranga at his residence in Bhopal this morning, on #IndependenceDay pic.twitter.com/jwGgLM3y5A
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 15, 2023
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड मैदान पहुंचकर ध्वजारोहण किया.
हमारी शान है तिरंगा,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 15, 2023
हमारा सम्मान है तिरंगा,
हमारा स्वाभिमान है तिरंगा।
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर भोपाल के लाल परेड मैदान पहुंचकर ध्वजारोहण किया।
आजादी के इस महापर्व की सभी प्रदेशवासियों को पुन: हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
।। जय हिंद, जय भारत ।।… pic.twitter.com/x5szWHWKdd
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मेरे मन में एक विचार और एक भाव और आया है कि हमारे आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अभी तक मध्यप्रदेश में लगभग 1 करोड़ 8 लाख परिवारों को पात्रता प्रदान की गई है. अभी कुछ परिवार बचे हैं. इसलिए आज हम यह फैसला कर रहे हैं कि जो बचे हुए परिवार हैं जो इनकम टैक्स नहीं भरते या चिकित्सा की सुविधा का लाभ अन्य किसी योजना का नहीं मिलता उन सभी को आयुष्मान भारत योजना में सम्मिलित कर लिया जाएगा. इलाज के लिए बड़ी बीमारी में कोई गरीब कोई माध्यमवर्गी मोहताज नहीं रहेगा. ताकि इलाज करने के लिए उन्हें दर-दर की ठोकरे किसी भी कीमत पर ना खाना पड़े.