विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2023

Independence Day 2023: CM शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अपने आवास पर फहराया तिरंगा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अपने आवास पर तिरंगा फहराया. इससे पहले सीएम भाजपा प्रदेश कार्यालय, भोपाल में हुए ध्वजारोहण में सम्मिलित हुए.

Independence Day 2023: CM शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अपने आवास पर फहराया तिरंगा
CM चौहान ने भोपाल में अपने आवास पर फहराया तिरंगा

देश आज 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अपने आवास पर तिरंगा फहराया. अपने निवास पर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी नागरिकों को बधाई दी. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''आइए हम पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण में योगदान दें.'' 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इससे पहले सीएम भाजपा प्रदेश कार्यालय, भोपाल में हुए ध्वजारोहण में सम्मिलित हुए.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड मैदान पहुंचकर ध्वजारोहण किया.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मेरे मन में एक विचार और एक भाव और आया है कि हमारे आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अभी तक मध्यप्रदेश में लगभग 1 करोड़ 8 लाख परिवारों को पात्रता प्रदान की गई है. अभी कुछ परिवार बचे हैं. इसलिए आज हम यह फैसला कर रहे हैं कि जो बचे हुए परिवार हैं जो इनकम टैक्स नहीं भरते या चिकित्सा की सुविधा का लाभ अन्य किसी योजना का नहीं मिलता उन सभी को आयुष्मान भारत योजना में सम्मिलित कर लिया जाएगा. इलाज के लिए बड़ी बीमारी में कोई गरीब कोई माध्यमवर्गी मोहताज नहीं रहेगा. ताकि इलाज करने के लिए उन्हें दर-दर की ठोकरे किसी भी कीमत पर ना खाना पड़े.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close