मध्य प्रदेश: भिण्ड में सम्राट मिहिर भोज की तर्ज पर नाम बदलने को लेकर फिर विवाद शुरू हो गया है. इस बार विवाद अटेर क्षेत्र में प्रसिद्ध प्राचीन बौरेश्वर महादेव मंदिर के इतिहास को लेकर है. कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर पुरातत्व विभाग की ओर से लगाए गए साइन बोर्ड पर लिखे भदावर शब्द को मिटाकर गुर्जर लिख दिया. जिसके बाद क्षत्रिय समाज के लोग आक्रोशित हो गए और करणी सेना ने थाने का घेराव कर आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की.
दरअसल, अटेर क्षेत्र में स्थित बोरेश्वर धाम मंदिर के बाहर लंबे समय से साइन बोर्ड लगा है. इस बोर्ड पर लिखा था कि इस मंदिर का निर्माण भदावर प्रतीहार शासकों द्वारा बनवाया गया है. मंदिर के पुजारी व स्थानीय लोगों के मुताबिक बीते रोज यहां एक समाज विशेष के लोग आए. उन लोगों द्वारा मंदिर पर आकर बोरेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की. साथ ही मंदिर के इतिहास से छेड़छाड़ की. इस बोर्ड से भदावर शब्द को मिटा कर कुछ शरारती तत्वों ने गुर्जर शब्द लिख दिया.
बौरेश्वर धाम पहुंचकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बोर्ड पर गुर्जर शब्द मिटा कर फिर से भदावर वंश शब्द लिख दिया. इसके बाद बोरेश्वर धाम से निकलकर करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों सीधे फूफ थाने पहुंचे. उन्होंने थाने का घेराव करते हुए एसडीओपी दिनेश वैश से बोर्ड पर भदावर वंश शब्द मिटकर गुर्जर शब्द लिखने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर की मांग की.
करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष संतोष सिंह भदौरिया ने एसडीओपी को बताते आरोप लगाया कि मुरैना जिले के ग्राम जिगनी निवासी राजवीर सिंह गुर्जर ने कुछ रोज पहले बौरेश्वर धाम आकर ऐसी हरकत की है. उस शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. दो घंटे तक करणी सेना कार्यकर्ता सिर्फ एफआईआर की मांग पर अड़े रहे.
ये भी पढ़ें:-
लोकसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच पास हुआ दिल्ली सेवा बिल