विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2023

मध्य प्रदेश: मंदिर में साइन बोर्ड बदलने पर विवाद! गुर्जर और क्षत्रिय समाज ने ठोकी दावेदारी

बौरेश्वर धाम पहुंचकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बोर्ड पर गुर्जर शब्द मिटा कर फिर से भदावर वंश शब्द लिख दिया. इसके बाद बोरेश्वर धाम से निकलकर करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों सीधे फूफ थाने पहुंचे. उन्होंने थाने का घेराव करते हुए एसडीओपी दिनेश वैश से बोर्ड पर भदावर वंश शब्द मिटकर गुर्जर शब्द लिखने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर की मांग की.

मध्य प्रदेश: मंदिर में साइन बोर्ड बदलने पर विवाद! गुर्जर और क्षत्रिय समाज ने ठोकी दावेदारी

मध्य प्रदेश: भिण्ड में सम्राट मिहिर भोज की तर्ज पर नाम बदलने को लेकर फिर विवाद शुरू हो गया है. इस बार विवाद अटेर क्षेत्र में प्रसिद्ध प्राचीन बौरेश्वर महादेव मंदिर के इतिहास को लेकर है. कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर पुरातत्व विभाग की ओर से लगाए गए साइन बोर्ड पर लिखे भदावर शब्द को मिटाकर गुर्जर लिख दिया. जिसके बाद क्षत्रिय समाज के लोग आक्रोशित हो गए और करणी सेना ने थाने का घेराव कर आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की.

दरअसल, अटेर क्षेत्र में स्थित बोरेश्वर धाम मंदिर के बाहर लंबे समय से साइन बोर्ड लगा है. इस बोर्ड पर लिखा था कि इस मंदिर का निर्माण भदावर प्रतीहार शासकों द्वारा बनवाया गया है. मंदिर के पुजारी व स्थानीय लोगों के मुताबिक बीते रोज यहां एक समाज विशेष के लोग आए. उन लोगों द्वारा मंदिर पर आकर बोरेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की. साथ ही मंदिर के इतिहास से छेड़छाड़ की. इस बोर्ड से भदावर शब्द को मिटा कर कुछ शरारती तत्वों ने गुर्जर शब्द लिख दिया.

बौरेश्वर धाम पहुंचकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बोर्ड पर गुर्जर शब्द मिटा कर फिर से भदावर वंश शब्द लिख दिया. इसके बाद बोरेश्वर धाम से निकलकर करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों सीधे फूफ थाने पहुंचे. उन्होंने थाने का घेराव करते हुए एसडीओपी दिनेश वैश से बोर्ड पर भदावर वंश शब्द मिटकर गुर्जर शब्द लिखने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर की मांग की.

करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष संतोष सिंह भदौरिया ने एसडीओपी को बताते आरोप लगाया कि मुरैना जिले के ग्राम जिगनी निवासी राजवीर सिंह गुर्जर ने कुछ रोज पहले बौरेश्वर धाम आकर ऐसी हरकत की है. उस शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. दो घंटे तक करणी सेना कार्यकर्ता सिर्फ एफआईआर की मांग पर अड़े रहे.

ये भी पढ़ें:-

'नेहरू, पटेल और अंबेडकर ने किया था दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का विरोध' : लोकसभा में अमित शाह

लोकसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच पास हुआ दिल्ली सेवा बिल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
भिंड : पापा को पानी पिलाने खेत में गया था बेटा, रोटावेटर की चपेट में आने से हुई मौत
मध्य प्रदेश: मंदिर में साइन बोर्ड बदलने पर विवाद! गुर्जर और क्षत्रिय समाज ने ठोकी दावेदारी
Uncontrolled bus accident in Bhind, more than a dozen passengers injured 2 critical
Next Article
भिंड में अनियंत्रित बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्ज़न से ज्यादा यात्री घायल.. 2 गंभीर
Close