खरगोन : PM Modi की सभा में शामिल होने आ रहे कार्यकर्ताओं की बस का एक्सीडेंट, उपचार के बाद घायलों को मिली छुट्‌टी

कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सभा के लिए लोगों को लेकर जा रही एक निजी बस खरगोन (khargone) जिले में एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे कम से कम 39 लोग घायल हो गए. इनमें से एक व्यक्ति की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
खरगोन:

Madhya Pradesh News : भोपाल में आज हो रहे कार्यकर्ता महाकुंभ (Karyakarta Mahakumbh) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सभा के लिए लोगों को लेकर जा रही एक निजी बस खरगोन (khargone) जिले में एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे कम से कम 39 लोग घायल हो गए. इनमें से एक व्यक्ति की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें :Rahul Gandhi पहुंचे रायपुर, CM भूपेश ने किया स्वागत, बिलासपुर में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में होंगे शामिल

कब और कैसे हुआ हदसा?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित हो रहे कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने के लिए खरगोन जिले से बीजेपी कार्यकर्ता बस से जा रहे थे. एक्सीडेंट के दौरान बस (Bus Accident) में तकरीबन 39 कार्यकर्ता सवार थे. यह बस कसरावद थाना क्षेत्र के सावदा के पास देर रात में ट्रक से जा भिड़ी. इस हादसे में घायल हुए व्यक्तियों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. एसडीओपी (SDOP) मनोहर गवली ने बताया कि गोपालपुरा गांव के पास निजी बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई थी. दुर्घटना के चलते घायल हुए लोगों को सीधे खरगोन स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

Advertisement

ज्यादातर लोगों को आईं मामूली चोट

वहीं खरगोन जिला अस्पताल (Hospital) के सिविल सर्जन अमर सिंह चौहान ने बताया कि 39 घायलों को अस्पताल लाया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है.'

Advertisement

भोपाल के जंबूरी मैदान में हो रहा है कार्यकर्ता महाकुंभ

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने के लिए भोपाल के दौरे पर हैं. पार्टी नेताओं ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा की ओर से पांच अलग-अलग क्षेत्रों से निकाली गई ‘जन आशीर्वाद यात्राओं' के समापन समारोह और जनसंघ के सह-संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में ‘कार्यकर्ता महाकुंभ' का आयोजन किया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/pm-modi-mp-visit-live-updates-pm-modis-plane-reaches-bhopal-will-address-bjp-workers-4420889