Madhya Pradesh News : मध्यप्रदेश चुनाव (MP Assembly Election) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन तेज कर रहे हैं. चुनाव से पहले प्रदेश के हजाररों बिजलीकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल (MP Electricity Workers Indefinite Strike) पर चले गए हैं. विधानसभा चुनाव कि पहले जिस तरह सरकार (MP Government) कर्मचारियों की मांगें पूरी कर रही है, उसी के चलते अब बिजली विभाग (Electricity Department) के कर्मचारी भी हड़ताल (Strike) पर चले गए हैं.
70 हजार कर्मचारी हड़ताल पर
अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर आज से बिजली अभियंता एवं कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) प्रारंभ कर दी है. इस हड़ताल में अभियंता संघ, यूनाइटेड फोरम, पावर इंजीनियर संगठन के लोग शामिल हैं. इनकी संख्या 70 हजार के करीब बताई जा रही है. दावा यह भी किया जा रहा है कि 56 हजार पेंशनर भी इस आंदोलन में शामिल हैं.
शक्ति भवन के सामने हुआ प्रदर्शन
मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के कर्मचारी और अधिकारी अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इस संबंध में जबलपुर स्थित प्रदेश के बिजली मुख्यालय शक्ति भवन के सामने हजारों बिजलीकर्मियों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने नारेबाजी कर काम बंद करते हुए हड़ताल शुरू कर दी.
इन कर्मचारियों की मांग है कि प्रदेश की विद्युत कंपनियों का निजीकरण रोका जाए, पेंशन सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, पेंशनर्स को महंगाई भत्ता दिया जाए, संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित किया जाए.
सरकार द्वारा ठोस कदम न उठाने पर अब प्रदेश व्यापी प्रदर्शन
इन मांगों को लेकर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के सभी विद्युत कंपनियों के अधिकारी और कर्मचारी राज्य शासन के सामने कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन राज्य सरकार द्वारा ठोस कदम न उठाने से अब विद्युत कर्मी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं. बिजली कर्मचारियों की चेतावनी है कि अभी विद्युत व्यवस्था को चालू रखा है लेकिन किसी भी तरह का सुधार कार्य नहीं किया जाएगा. यदि सरकार जल्दी उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तो प्रदेश में अंधकार छा सकता है.