Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आचार सहिंता (Code of conduct) कभी भी लग सकती है. निर्वाचन आयोग की ओर से भी चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. इसी क्रम में 4 अक्टूबर को इस चुनाव के लिए वोटर लिस्ट (voter list) का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. प्रदेश में अब मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 240 हो गई है. इसमें 18 से 19 साल आयु के यानी युवा वोटर्स 7 लाख 23 हजार 771 हैं. वोटर्स का जेंडर रेशियो भी बढ़कर 1012 पहुंच गया है. यानी 1000 पुरुष वोटर्स के मुकाबले छत्तीसगढ़ में 1012 महिला मतदाता हैं.इस सूची को छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबसाहेब कंगाले (Reena Babasaheb Kangale) ने जारी किया.
चुनाव आयोग ने राज्य में महिला और पुरुष के साथ-साथ थर्ड जेंडर मतदाताओं की भी जानकारी साझा की गई है.
इसके अलावा 790 थर्ड जेंडर यानी तृतीय लिंग मतदाताओं को सूची में शामिल किया गया है.
इस लिस्ट में कई तरह के अन्य आंकड़े भी जारी किए गए हैं. विधानसभावार मतदाताओं की प्रवृत्तियों व प्रकृति का आकलन करने पर कई रोचक जानकारियां सामने आई हैं. वोटर लिस्ट के आंकड़ों का एनालिसिस करने पर पता चलता है कि कई ऐसी सीटें हैं,जहां वोटर के आंकड़ों को ध्यान में रख कर राजनीतिक दल अपनी चुनावी रणनीति तैयार कर सकते हैं और इसका असर परिणामों पर भी दिख सकता है. हम आपको बता रहे हैं अलग-अलग कसौटियों पर आकड़ें क्या कहते हैं?
इस सूची को देखने से पता चलता है कि बिलासपुर में 80+ उम्र के मतदाता सबसे अधिक हैं. 18-19 साल के फर्स्ट टाइम वोटर्स राज्य में सबसे अधिक कवर्धा में हैं. इसके अलावा महिला मतदाताओं के लिंगानुपात की बात करें तो वो दंतेवाड़ा में सबसे अधिक है. मतदाताओं की सबसे अधिक संख्या के लिहाज से कसडोल टॉप पर है और सबसे कम मतदाताओं वाले इलाके में टॉप पर मनेंद्रगढ़ है.