विज्ञापन
Story ProgressBack

Navoday Vidyala Result 2024: दूसरे साल भी 100 फीसदी रहा नौगांव नवोदय विद्यालय का रिजल्ट, 10वीं में राहुल, 12वीं में खुशी ने किया टॉप

CBSE10th-12th Board Result 2024: केंद्रीय विद्यालय छतरपुर के 10वीं में केवी छात्र राहुल कुमार ने 97.4 फीसदी और शिव त्रिपाठी  96.8 फीसदी अंकों के साथ पहले व दूसरे नंबर रहे, जबकि निजी स्कूल के उदयराज सक्सेना 96.6 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

Navoday Vidyala Result 2024: दूसरे साल भी 100 फीसदी रहा नौगांव नवोदय विद्यालय का रिजल्ट, 10वीं में राहुल, 12वीं में खुशी ने किया टॉप
प्रतीकात्मक तस्वीर

छतरपुर जिले के बच्चों ने एक बार फिर सीबीएससी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का परीक्षा में बाजी मा्र ली है. मंगलवार को घोषित सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं का परिणाम एक साथ घोषित किया किया. जवाहर नवोदय विद्यालय नौगांव का परिणाम 100 फीसदी रहा. वहीं, केंद्रीय विद्यालय छतरपुर में 10वीं का परीक्षा परिणाम दूसरे साल भी 100 फीसदी रहा

केंद्रीय विद्यालय छतरपुर के 10वीं में केवी छात्र राहुल कुमार ने 97.4 फीसदी और शिव त्रिपाठी  96.8 फीसदी अंकों के साथ पहले व दूसरे नंबर रहे, जबकि निजी स्कूल के उदयराज सक्सेना 96.6 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध 2 सरकारी और 15  निजी स्कूलों मेंं हुआ परीक्षा का आयोजन   

सीबीएससी बोर्ड से संबद्ध छतरपुर जिले के कुल 17 सरकारी और निजी स्कूलों में इस बार 5 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. इनमें केंद्रीय विद्यालय छतरपुर और जवाहर नवोदय विद्यालय नौगांव के अलावा 15 स्कूल निजी शामिल हैं. केंद्रीय विद्यालय छतरपुर के 10वीं में केवी छात्र राहुल कुमार ने 97.4 फीसदी और शिव त्रिपाठी  96.8 फीसदी अंकों के साथ पहले व दूसरे नंबर रहे, जबकि निजी स्कूल के उदयराज सक्सेना 96.6 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

नवोदय विद्यालय के 7 छात्रों ने हासिल किया 90 फीसदी से अधिक अंक

नवोदय स्कूल नौगांव के प्राचार्य राजेश तिवारी ने बताया कि  घोषित हुए दसवीं और बारहवीं में स्कूल का परिणाम 100 फीसदी सफल रहा. दसवीं में अध्ययनरत 81 और बारहवीं में अध्ययनरत 72 छात्र छात्राएं सभी सफल हुए हैं. कक्षा बारहवीं में 60 से 75 प्रतिशत के बीच 16 विद्यार्थी, 75 प्रतिशत से 90 प्रतिशत के मध्य 49 और 90 से 95 प्रतिशत के मध्य 7 छात्रों ने अंक हासिल किए हैं.

केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 12वीं के 41 में से सिर्फ एक छात्र हुआ फेल 

केंद्रीय विद्यालय छतरपुर में 10वीं का परीक्षा परिणाम 2022 में 98 फीसदी रहा था. पिछले साल की तरह इस बार भी 100 फीसदी परिणाम दर्ज किया गया है. प्राचार्य मनीष रूसिया ने बताया कि कुल 95 विद्यार्थी 10वीं की परीक्षा में बैठे और सभी उत्तीर्ण हो गए हैं. इसी प्रकार से कक्षा 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में विद्यालय में कुल 41 छात्र सम्मिलित हुए और 40 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए, जबकि एक छात्र फेल हो गया.

इस बार केंद्रीय विद्यालय छतरपुर का परीक्षा परिणाम 97.6% रहा है.पिछले साल की तुलना में इस बार 12.3 फीसदी का सुधार हुआ है. पिछले साल कक्षा 12वीं का परिणाम 85.3% रिकॉर्ड किया गया था.

 12वीं की टॉपर खुशी ने सेल्फ स्टडी कर किया टॉप, हासिल किया 97.4 फीसदी अंक 

कक्षा 12वीं में निजी स्कूल की छात्रा 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ खुशी सिंह जिले में पहले स्थान पर रहीं. खुशी ने बताया कि उन्होंने सेल्फ स्टडी पर फोकस किया, हर दिन तीन से चार घंटे सेल्फ स्टडी की. उन्होंने बताया कि ऐसे ही तैयारी करके उन्होंने शानदार परिणाम हासिल किया.

12वीं टॉप करने के बाद खुशी का सपना है सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन  

12वीं टॉपर खुशी ने ने बताया कि आगे की स्टडी के बारे में अभी अधिक सोचा नहीं है, लेकिन उनका सपना है कि वो सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए तैयारी करेंगी, जहां वो बीए करेंगी. इसके बाद आगे का सोचेंगी. कक्षा 12वीं में श्रवा द्विवेदी ने 96.4 प्रतिशत के साथ दूसरा और तन्मय चौरसिया 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया है.

इंजीनियर बनना चाहते हैं 10वीं टॉपर राहुल कुमार

इंजीनियर बनना चाहते हैं 10वीं टॉपर राहुल कुमार

10वीं टॉपर राहुल कुमार आईआईटी में एडमिशन लेकर बनेंगे इंजीनियर

10वीं की परीक्षा में 97.4 फीसदी अंक लाकर टॉपर बने राहुल कुमार ने 500 में 487 हासिल किया. राहुल का कहना है कि 11वीं में पीसीएम लेकर पढ़ाई करेंगे. राहुल ने बताया कि वो इंजीनियर बनना चाहते हैं, इसलिए आईआईटी में एडमिशन के राहुल लिए तैयारी करेंगे.

ये भी पढ़ें-CBSE Board 10th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया 10वीं का परिणाम, 93.6% छात्र पास, यहां देखें रिजल्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जीवाजी यूनिवर्सिटी: 114 में से 91 स्टूडेंट एक ही सब्जेक्ट में क्यों हुए फेल? विवि ने कहा RTI से मांगों जवाब
Navoday Vidyala Result 2024: दूसरे साल भी 100 फीसदी रहा नौगांव नवोदय विद्यालय का रिजल्ट, 10वीं में राहुल, 12वीं में खुशी ने किया टॉप
Adani Sportsline: This academy is molding budding players, athletes here excel in sports like basketball championship, cricket, football and roller skating
Next Article
अदाणी स्पोर्ट्सलाइन: उभरते प्लेयर्स को गढ़ रही है अकादमी, बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में यहां के एथलीटों का जलवा
Close
;