MPPSC SES 2022 Exam: एमपीपीएससी एसईएस 2022 परीक्षा का शेड्यूल रिलीज कर दिया गया है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से एसईएस 2022 एग्जाम शेड्यूल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. अधिसूचना के अनुसार एमपीपीएससी एसईएस 2022 परीक्षा का आयोजन 8 अक्टूबर को किया जाएगा. एसईएस परीक्षा दूसरे पाले में सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. एमपीपीएससी एसईएस परीक्षा दोपहर 12 बजे से 3.00 बजे तक होगी.
युवाओं के लिए फायदे की खबर, 6 महीने के अंदर मिलेगी बैंकिंग में नौकरी
आयोग द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार एमपीपीएससी एसईएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 29 सितंबर 2022 तक जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
पदों की संख्या
एमपीपीएससी एसईएस परीक्षा 2022 असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के 18 पद, असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल) के 17 पद और असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 1 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी. बता दें कि एमपीपीएससी द्वारा मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के सहायक यंत्रियों के पदों के लिए राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2022 का विज्ञापन क्रमांक 13/ 2022 को दिनांक 30 दिसंबर 2022 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था.
MPSC ग्रुप बी मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 18 अगस्त से होंगे शुरू
एग्जाम पैटर्न
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एमपीपीएससी राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का आयोजन दो भागों में किया जाएगा. पहला भाग प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा भाग पर्सनैलिटी टेस्ट का होगा. यह परीक्षा इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा.
MPHC जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट एग्जाम की डेट जारी, अगले माह होगी परीक्षा
एमपीपीएससी एसईएस 2022 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download the MPPSC SES 2022 Admit Card
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं
होमपेज पर एडमिट कार्ड टैब पर जाएं
एसईएस 2022 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें
एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें